मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Heavy Rain Alert भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से जमकर बारिश होनेवाली है। मौसम विभाग ने भिंड, दतिया, मुरैना समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in MP) जारी किया है।...
08:25 AM Sep 18, 2024 IST | Amit Jha

MP Heavy Rain Alert भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से जमकर बारिश होनेवाली है। मौसम विभाग ने भिंड, दतिया, मुरैना समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in MP) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के करीब मानसूनी सिस्टम बना हुआ है। प्रदेश में भारी बारिश का मजबूत सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले उफान पर हैं।

तिघरा डैम के 5 गेट खोले गए

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तिघरा डैम का जलस्तर 739.25 फीट तक पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार जलस्तर बढ़ने के चलते  बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं। गेट 2.5 फीट खोलकर करीब 9000 क्यूसेक पानी सांक नदी में छोड़ा जा रहा है। ऐसे में सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही साथ लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की गई है।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, भिंड, दतिया, मुरैना, विदिशा, सीधी, शहडोल, सागर, सतना, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, पन्ना, रीवा, नरसिंहपुर और उमरिया में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सिवनी, सिंगरौली, शाहजहांपुर, सीहोर, शिवपुरकलां, कटनी, मंडला, मैहर, निवाड़ी, नर्मदापुरम, मुरैना, मऊगंज, गुना, डिंडोरी, दमोह, अनूपपुर, बैतूल, बालाघाट, रायसेन और राजगढ़ में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश को लेकर स्कूलों में छुट्टी

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर (MP Weather Forecast) जारी है। वहीं, रीवा में लगातार हो रही बारिश के चलते कलेक्टर ने आज (बुधवार, 18 सितंबर को) सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इसके अलावा 9वीं से 12वीं कक्षा तक हो रही परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरी संभाग में एक बार फिर भारी बारिश हो रही है। झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र एक्टिव है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटों के दौरान मानसून कमजोर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Molestation Girls Students: गणेश विसर्जन के दौरान छात्राओं से हॉस्टल छात्रों ने की छेड़छाड़, आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर घेरा थाना

ये भी पढ़ें: Umaria Crime News: दहेज की लालच में ससुराल वालों पर गर्भवती बहू को जलाकर मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Tags :
Bhopal Newsbhopal news in hindimadhya pradesh news in hindimp firstMP Heavy Rain AlertMP latest News hindiMP weather forecastMP Weather UpdateOrange Alert in MP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article