MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना
MP Heavy Rain Alert भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। हालांकि मंगलवार, 27 अगस्त को प्रदेश के कुछ ही जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने आज (बुधवार, 28 अगस्त) भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी भारी बारिश होने का अनुमान है।
DD over north Gujarat moved westwards in past 6 hrs with lat 23.7N and long 71.0E ,about 40 km ENE of Rapar, about 100 km NE of New Kandla(GJ). To move slowly WSW across Saurashtra & Kachchh region and reach its coast & adj areas of Pak and NE Arabian Sea by morning of 29th Aug. pic.twitter.com/Ifksjy2Zya
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 27, 2024
इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज (बुधवार, 28 अगस्त) प्रदेश के कुछ जिलों में अतिवृष्टि ( भारी बारिश) के साथ-साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, उनमें सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिले के कुछ क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा भिंड, मुरैना, अलीराजपुर, शहडोल, दतिया, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों के अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
27/08/2024: 16:00 IST; Light to moderate rainfall is very likely to occur at few places of Delhi ( Dilshad Garden, Seemapuri, Vivek Vihar, Jafarpur, Nazafgarh, Dwarka, Delhi Cantt, Palam, Safdarjung, Lodi Road, IGI Airport, Vasant Vihar, R K Puram, Defence Colony, (1/2) pic.twitter.com/zpHKx7wOBo
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 27, 2024
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अब कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी झारखंड और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बना हुआ है। ऐसे में इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 KM ऊपर तक फैला हुआ है। पिछले 6 घंटों में सौराष्ट्र और कच्छ और निकटवर्ती उत्तरी गुजरात के ऊपर डीडी अक्षांश 23.7N और देशांतर 70.6E के साथ पश्चिम की ओर बढ़ा है, जो रापर से लगभग 10 KM उत्तर-पश्चिम, न्यू कांडला से 70 KM उत्तर-पूर्व में है। यह सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में धीरे-धीरे WSW की ओर बढ़ेगा और 29 अगस्त की सुबह तक इसके तट और पाक और पूर्वोत्तर अरब सागर के निकटवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें: Umariya News: सुस्त सिस्टम की भेंट चढ़ गई प्रसूता, पहले इलाज फिर अंतिम संस्कार के लिए कंधों पर लाद कर ले जाना पड़ा