MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना
MP Heavy Rain Alert भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। हालांकि मंगलवार, 27 अगस्त को प्रदेश के कुछ ही जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने आज (बुधवार, 28 अगस्त) भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी भारी बारिश होने का अनुमान है।
इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज (बुधवार, 28 अगस्त) प्रदेश के कुछ जिलों में अतिवृष्टि ( भारी बारिश) के साथ-साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, उनमें सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिले के कुछ क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा भिंड, मुरैना, अलीराजपुर, शहडोल, दतिया, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों के अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अब कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी झारखंड और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बना हुआ है। ऐसे में इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 KM ऊपर तक फैला हुआ है। पिछले 6 घंटों में सौराष्ट्र और कच्छ और निकटवर्ती उत्तरी गुजरात के ऊपर डीडी अक्षांश 23.7N और देशांतर 70.6E के साथ पश्चिम की ओर बढ़ा है, जो रापर से लगभग 10 KM उत्तर-पश्चिम, न्यू कांडला से 70 KM उत्तर-पूर्व में है। यह सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में धीरे-धीरे WSW की ओर बढ़ेगा और 29 अगस्त की सुबह तक इसके तट और पाक और पूर्वोत्तर अरब सागर के निकटवर्ती क्षेत्रों तक पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें: Umariya News: सुस्त सिस्टम की भेंट चढ़ गई प्रसूता, पहले इलाज फिर अंतिम संस्कार के लिए कंधों पर लाद कर ले जाना पड़ा