मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

मध्य प्रदेश में बारिश से बेहाल जिंदगी, अभी जमकर बरसेंगे बदरा, रेड के साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Heavy Rain Alert भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश में नदी-नालों के जलस्तर बढ़ गए हैं। प्रदेश के कई डैम के गेट खोल दिए गए हैं।...
04:01 PM Aug 25, 2024 IST | MP First

MP Heavy Rain Alert भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश में नदी-नालों के जलस्तर बढ़ गए हैं। प्रदेश के कई डैम के गेट खोल दिए गए हैं। बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी झमाझम बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में लगातार भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

लगातार बढ़ रहा तवा डैम का जलस्तर

बता दें कि, नर्मदापुरम के इटारसी स्थित तवा डैम का जलस्तर (MP Heavy Rain Alert) लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में डैम के 13 गेटों में से 7 गेट 6-6 फीट तक खोले गए हैं। सुबह तक डैम के 5 गेट खुले थे। डैम से 71,700 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1163.70 फीट पर है। तवा और बरगी के गेट खुले होने से नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

आगर मालवा में कालीसिंध नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी

आगर मालवा जिले में दो तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते जिले में नदी नाले उफान पर हैं। आगर मालवा और राजगढ़ जिले की सीमा पर बने नलखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम गोठड़ा स्थित कुंडालिया बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर के चलते कुंडालिया डैम के 11 गेटों में से 2 गेट खोल दिए गए हैं।

डैम के गेट खोले जाने की वजह से कालीसिंध नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो। प्रशासन ने लोगों से नदी और तेज बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। डैम परियोजना अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि डैम अपनी क्षमता का करीब 90% तक भर चुका है। ऐसे में 2 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

शहडोल में बारिश से बेहाल जिंदगी!

वहीं, शहडोल जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते वर्षों पुराना बगैय्या पुल बह गया। धनपुरी थाना क्षेत्र के बगैय्या पुलिया क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों गांव का संपर्क टूट गया है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने के चलते लोग जान जोखिम में डालकर पार करने को मजबूर हैं। वहीं, क्षतिग्रस्त पुलिया से लोग न जाएं इसके लिए प्रशासन की ओर से कोई एहतियात नहीं बरता गया है।

हलाली डैम के पांच गेट खोले गए

भोपाल बैरसिया रायसेन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से विदिशा जिले के सबसे बड़े डैम के रूप में सम्राट अशोक सागर परियोजना के हलाली डैम में जलस्तर बढ़ता जा रहा है। डैम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एहतियात के तौर पर डैम के पांचों गेट खोल दिए गए हैं। इससे पहले शनिवार को तीन गेट खोले गए थे। डैम के पांचों गेट एक-एक मीटर खोला गया है।

अलीराजपुर में रेड अलर्ट जारी

अलीराजपुर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश की वजह से कई गांवों का शहरों से संपर्क टूट चुका है। कई लोग जान हथेली पर रख कर वाहन लेकर गुजर रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलीराजपुर में रेड अलर्ट घोषित किया है। वहीं, अगले 24 घंटे और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

राजगढ़ में नदी में बह गई बाइक

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के मोई ग्राम में दूधी नदी के पुल पर तेज बहाव (Heavy Rain in Rajgarh) के साथ पानी बह रहा है। बारिश के चलते पानी से लबालब पुल पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। तेज बहाव के चलते एक युवक की बाइक पानी में बह गई। राहत की बात यह कि बाइक पर सवार 2 युवक पानी में बहने से बच गए।

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होनेवाला है। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। जिसके चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें: Nirmala Sapre: कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे का बड़ा बयान, बताया कब विधायकी से देंगी इस्तीफा

ये भी पढ़ें: Debt on MP government: मोहन सरकार के गले की फांस बनीं 'लाड़ली बहना योजना', सरकार फिर लेगी 5,000 करोड़ का कर्जा

Tags :
Dam in Agar MalwaDam in VidishaFlood in alirajpurFlood in Rajgarhflood in shahdolFlood invidishaHeavy RainHeavy Rain in alirajpurHeavy Rain in Rajgarhmadhya pradesh news in hindiMonsoon Rain in MPMP Heavy Rain AlertMP Latest NewsMP newsMP weather forecastOrange Alert in MPRed Alert in MP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article