मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP में फिर से IAS अधिकारियों के तबादले, 1997 बैच के IAS सुखवीर सिंह होंगे प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

MP IAS Transfer Order भोपाल: मध्य प्रदेश शासन में देर रात 9 अधिकारियों के तबादले किए हैं। 1997 बैच के IAS अधिकारी मध्य प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (MP Chief Electoral Officer) होंगे। वहीं, वर्तमान में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी...
07:54 AM Aug 21, 2024 IST | MP First

MP IAS Transfer Order भोपाल: मध्य प्रदेश शासन में देर रात 9 अधिकारियों के तबादले किए हैं। 1997 बैच के IAS अधिकारी मध्य प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (MP Chief Electoral Officer) होंगे। वहीं, वर्तमान में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग में वापस भेजा गया है।

आईएएस अधिकारियों के तबादले

अगस्त महीने में लगातार दूसरी बार प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 1997 बैच के IAS सुखवीर सिंह प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए जाएंगे। वहीं, अनुपम राजन को उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव और प्रमुख सचिव शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आईएएस अमित राठौर को प्रमुख सचिव वित्त विभाग एवं प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग प्रभार सौंपा गया है।

किसे किस जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई

आदेश के अनुसार, आईएएस श्रीमन शुक्ला शहडोल संभाग के नए कमिश्नर (MP IAS Transfer Order) बनाए गए हैं। वहीं, सिबी चक्रवर्ती को आयुक्त-सह-संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मध्यप्रदेश और प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य भण्डार गृह निगम, भोपाल अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अवि प्रसाद रोजगार गारंटी परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी

इसके अलावा आईएएस ऋषि गर्ग को सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग, भोपाल और आयुक्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी, मध्यप्रदेश, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार एस कृष्ण चैतन्य को प्रबंध संचालक, मेट्रो रेल कॉर्पोरशन लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गई है। अवि प्रसाद रोजगार गारंटी परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें: CM Mohan Yadav Advise: मोहन यादव की मंत्रियों को महत्वपूर्ण सलाह, कहा- "अपने प्रभार के जिलों में करें रात्रि विश्राम"

ये भी पढ़ें: OBC Reservation: एमपी में जल्द खुलेगा सरकारी नौकरियों का दरवाजा! ओबीसी आरक्षण पर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

 

Tags :
Bhopal Latest NewsBhopal NewsIASIAS in MPIAS Officermadhya pradesh news in hindiMP Chief Electoral OfficerMP Chief Electoral Officer Newsmp firstMP IAS Transfer OrderMP Latest NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article