MP Janjatiya Mahotsav: कल होगा ‘विलुप्त लोक एवं जनजातीय कला उत्थान महोत्सव’ का आयोजन
MP Janjatiya Mahotsav: भोपाल। मध्य प्रदेश के कई समाजों की विलुप्त होती संस्कृति और कला के सृजन और बेहतरी के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। अब संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज एवं जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में ‘विलुप्त लोक एवं जनजातीय कला उत्थान महोत्सव’ का आयोजन मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में किया जा रहा है।
दिग्गज कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 25 अक्टूबर, 2024 को शाम 06.30 बजे से आयोजित इस एक दिवसीय महोत्सव में पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं साथी, भोपाल द्वारा निमाड़ी लोकगायन, अर्जुन बाघमारे एवं साथी, बैतूल द्वारा ढंडार नृत्य, साधना उपाध्याय एवं साथी, खंडवा द्वारा गणगौर नृत्य को स्वाति उखले एवं साथी, उज्जैन द्वारा मटकी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस प्रोग्राम में कई तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को किया जाएगा।
स्थानीय कलाकारों को वरीयता
गौरतलब है कि अब मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित अधिकतर कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को वरीयता दी जा रही है। सरकार ने कलाकारों को सम्मानित करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। इसके तहत अलग-अलग सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है। कल होने वाले आयोजन में भी सिर्फ मध्य प्रदेश के ही कलाकारों द्वारा प्रस्तुति का अवसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: