मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Janmashtami Holiday: जन्माष्टमी को लेकर CM मोहन यादव ने जारी किए विशेष आदेश, मंदिरों में ऐसे मनेगा पर्व

MP Janmashtami Holiday: भोपाल। मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी के त्यौहार पर छुट्टी को लेकर चल रही उहापोह खत्म हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि राज्य में 26 अगस्त...
03:48 PM Aug 23, 2024 IST | MP First

MP Janmashtami Holiday: भोपाल। मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी के त्यौहार पर छुट्टी को लेकर चल रही उहापोह खत्म हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि राज्य में 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सरकारी ऑफिस एवं प्रतिष्ठानों में भी इसी दिन छुट्टी रहेगी। पहले माना जा रहा था कि जन्माष्टमी की छुट्टी (MP Janmashtami Holiday) 25 अगस्त की रह सकती है। सरकार इस बार जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर तथा उनसे जुड़े स्थानों पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।

मंदिरों में होगी साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनेगा पर्व

राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कृष्ण जन्मोत्सव के पर्व पर सभी जिलों में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों की साफ-सफाई तथा पूजा पाठ होंगे। साथ ही वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। विद्वानजन भगवान कृष्ण के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं पर लोगों को ज्ञान देंगे।

शास्त्र सम्मत मंदिर निर्माण के स्थापत्य के बारे में बताया जाएगा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस पर्व पर अधिकाधिक लोगों को शास्त्र सम्मत मंदिर निर्माण के स्थापत्य तथा उनकी विशेषताओं के बारे में बताया जाएगा। इसके अतिरिक्त भारत के गौरवशाली इतिहास से जुड़ी कहानियों, कथानकों और उपदेशों को बताने के लिए भी मंदिरों तथा अन्य स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी की डेट भी बदली

मध्य प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें नामांकन वापसी के लिए 26 अगस्त की तारीख रखी गई थी परन्तु अब जन्माष्टमी की छुट्टी को देखते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। जिस पर राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए नामांकन वापसी की तिथि 27 अगस्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Krishna Janmashtami 2024 : भागवत गीता के इन श्लोक के जाप करने से बदल जाएगी आपकी जिंदगी

Janmashtami 2024: कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी? नोट कर लीजिये सही तारीख और पूजा मुहूर्त

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Tags :
Bhagwan ShrikrishnaCM Dr Mohan YadavCM Mohan yadavJanmashtami 2024janmashtami celebrationjanmashtami holidayjanmashtami holiday 2024Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP CMmp firstMP First Newsmp janmashtami holidayMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article