मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Judwa Bacche: 2 सिर, 4 पैर और एक पेट, अनोखे जुड़वां बच्चे को देख लोग हैरान, आपस में जुड़ा है इनका शरीर

एमपी के शहडोल शहडोल के बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज में अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चों के दो सिर, चार हाथ तथा चार पैर हैं। यह भी कह सकते हैं कि दो बच्चे हैं जो आपस में पेट से जुड़े हुए हैं।
11:59 AM Nov 04, 2024 IST | MP First

MP Judwa Bacche: शहडोल। एमपी के शहडोल शहडोल के बिरसा मुंडा मेडिकल कालेज में अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चों के दो सिर, चार हाथ तथा चार पैर हैं। यह भी कह सकते हैं कि दो बच्चे हैं जो आपस में पेट से जुड़े हुए हैं। इस बच्चे के जन्म लेने के बाद परिजन घबरा गए, डॉक्टरों की टीम ऐसे बच्चे के जन्म लेने से हैरान है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि ये बच्चे जुड़वां हैं और उनके शरीर किसी विकृति के कारण आपस में जुड़ गए हैं। यह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है, जिसे कंजॉइन्ड ट्विन्स के नाम से जाना जाता है। ऐसे मामलों में, भ्रूण का पूर्ण विभाजन नहीं हो पाता है, जिससे जुड़वा बच्चे शरीर के कुछ हिस्सों को साझा करते हैं।

पूरा शरीर अलग लेकिन पेट दोनों का एक ही है

मिली जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले रवि जोगी की पत्नी वर्षा को प्रसव पीड़ा होने पर शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार शाम उन्होंने एक अनोखे जुड़वां बच्चे को जन्म दिया, बच्चे का जन्म होते ही नर्सों और चिकित्सकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया, पैदा हुए जुड़वा बच्चे (MP Judwa Bacche) पेट में आपस में जुड़े हुए हैं, इनके चार पैर, चार हाथ, दो सिर सभी अंग हैं, जबकी पेट से आपस में जुड़े हुए हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डा. निशांत प्रभाकर ने बताया कि बच्चों के जन्म लेने के उपरांत से ही उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

लाखों में किसी एक मामले में होता है ऐसा

दो अलग अलग सर 4 हाथ 4 पैर वाले जन्मे अद्भुत बच्चे को देखकर हर कोई हैरान है। इस दुर्लभ जन्म में बच्चे के शरीर में चार पैर, दो सिर, और एक पेट है। यह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है, जिसे कंजॉइन्ड ट्विन्स के नाम से जाना जाता है। लाखों में से कोई एक इस तरह का मामला सामने आता है। ऐसे मामलों में, भ्रूण का पूर्ण विभाजन नहीं हो पाता है, जिससे जुड़वां बच्चे (MP Judwa Bacche) शरीर के कुछ हिस्सों को साझा करते हैं।

यह भी पढ़ें:

Ajab Gajab News: बंदर ने कुत्ते को बनाया दोस्त, पेड़ों पर दोनों लगाते हैं छलांग, मिल बांट कर खाते हैं खाना

Hum The Smallest Town: दुनिया का सबसे छोटा शहर, जिसमें रहते हैं सिर्फ 52 लोग, लेकिन देखने आते हैं हजारों टूरिस्ट

Datia Veer Singh Palace: मुगल सम्राट के स्वागत के लिए बनाया गया था दतिया वीर सिंह पैलेस, अद्भुत रहस्यों से भरा है यह महल

Tags :
Ajab Gajab Newsfunny newsinteresting newsJudwa BaccheMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsresearch newsscience newsshahdol city newsshahdol local newsShahdol Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article