मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Kisan News: 500 रूपये लेकर बांट दिए खाद के टोकन, गुस्साए किसानों ने किया चक्का जाम

चक्का जाम कर रहे किसानों ने बताया कि टोकन देने के लिए भी ब्लैक में राशि ली जा रही है जबकि कई दिनों से इंतजार कर रहे किसानों को खाद नहीं दी जा रही है।
04:31 PM Nov 25, 2024 IST | MP First

MP Kisan News: भोपाल। मध्य प्रदेश में खाद की बढ़ती किल्लत से गुस्साए किसानों ने आज कई जगहों पर चक्का जाम किया। चक्का जाम कर रहे किसानों ने बताया कि टोकन देने के लिए भी ब्लैक में राशि ली जा रही है जबकि कई दिनों से इंतजार कर रहे किसानों को खाद नहीं दी जा रही है। बहुत से किसानों ने ब्लैक में टोकन खरीदने से मना कर दिया।

शिवपुरी में 500 रूपए लेकर बांट दिए खाद के टोकन

राज्य में शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में नई तहसील पर 500 रूपये में ब्लैक में टोकन मिलने से नाराज किसानों ने कोलारस कस्बे के जगतपुर तिराहा पर चक्काजाम कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने किसानों को समझाइश दी, तब जाकर किसान सड़क से हटने को राजी हुए थे।

तहसील परिसर में बांटे गए ब्लैक में टोकन

अब तक मिली जानकारी के अनुसार आज सैकड़ों की संख्या में किसान कोलारस की नई तहसील पर टोकन लेने पहुंच गए थे। यहां कुछ किसानों को पांच सौ रूपये में अज्ञात लोगों ने टोकन बेच दिए। कई किसानों ने अज्ञात लोगों से 500 रूपये खर्च कर टोकन ब्लैक में खरीद भी लिए तो कई किसानों ने ब्लैक में टोकन खरीदने से मना कर दिया। टोकन के ब्लैक में मिलने की सूचना मिलते ही किसानों (MP Kisan News) ने जगतपुर चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।

चक्का जाम कर रहे किसान बलवीर तोमर निवासी बैरसिया ने बताया कि एक व्यक्ति उनके पास आया था जो पांच सौ रूपये में ब्लैक में टोकन देने की बात कह रहा था। उस व्यक्ति का कहना था कि इस टोकन के जरिये 3 बोरी यूरिया और 3 बोरी डीएपी खाद मिल जायेगी। लेकिन उसने ब्लैक में टोकन नहीं खरीदा। वहीं खरेह गांव के रहने वाले किसान ने बताया कि आज वह टोकन लेने के लिए कोलारस तहसील पर पहुंचे थे। यहां एक व्यक्ति ने उसे 500 रूपये में ब्लैक लेकर टोकन थमा दिया था।

कोलारस में भी किसानों खाद नहीं मिलने से भड़के, तहसीलदार ने दी सफाई

चक्का जाम की सूचना मिलते ही कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव और नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव मौके पर पहुंच गए थे। यहां उन्होंने किसानों से चर्चा की, किसानों ने भी तहसील परिषर में ब्लैक में खाद के टोकन बांटे जाने की शिकायत दर्ज कराई। तहसीलदार सचिन भार्गव ने बताया कि कोलारस में शुक्रवार को 1000 डीएपी खाद की बोरियां आई हुई थी जो किसानों को बांट दी गई हैं। अभी कोलारस में डीएपी खाद नहीं हैं बाकी एनपीके आदि खाद मौजूद हैं जो किसानों (MP Kisan News) को बिना टोकन के ही बांटी जा रही है।

तहसीलदार सचिन भार्गव ने बताया कि जब भी खाद के टोकन वितरित किये जाते हैं तब इसकी सूचना एक दिन पहले ही दे दी जाती है। आज सोमवार को टोकन बांटे जाने की कोई भी सूचना जारी नहीं की गई थी और ना ही टोकन बांटे गए थे। इसके बावजूद किसान बिना सूचना के तहसील परिसर में टोकन लेने पहुंच गए थे। जो टोकन ब्लैक किये गए हैं, वह मुख्य टोकन नहीं हैं। हालांकि ये रसीद किसने बांटी या जिन किसानों को दी गई वह अन्य किसानों को थमा के चले गए इसकी पड़ताल की जा रही हैं।

रात भर खाद के लिए खुले में सो रहे हैं किसान

किसानों को फसलों के लिए खाद लेनी है और ऐसे में भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। किसानों को खाद की पर्ची लेने के लिए रात भर खुले में बाहर सोना पड़ रहा है, इसके बाद बही पर्ची मिलने के बाद लाइनों में लग कर किसान फिर परेशान होकर हो रहे हैं। इसके चलते किसानों ने करीब एक घंटे से अधिक समय तक रेलवे स्टेशन रोड, खाद गोदाम के सामने स्टेशन जाने वाली रोड पर चक्का जाम कर दिया जिसके चलते आवागमन प्रभावित हुआ।

किसानों ने कहा, कालाबाजारी में बिक रही है खाद

सैकड़ों किसानों ने चक्का जाम करते हुए कहा कि किसान खाद की एक-एक बोरी के लिए परेशान होते रहते हैं और खाद कालाबाजारी में बिक जाती है। लाईन में आगे लगे कुछ किसानों (MP Kisan News) को खाद मिल भी जाती है लेकिन बाकी किसानों को घंटों इंतजार के बाद भी कुछ नहीं मिल पाता। जबकि कालाबाजारी से खाद खरीदने वाले कभी भी लाइन में लग कर खाद खरीदते नहीं दिखते हैं। किसानों ने कहा कि खाद न मिलने से खेत खराब हो रहे हैं, घंटों इंतजार के बावजूद खाद की बोरी नहीं मिल रही है जबकि बड़ा कोई भी व्यक्ति लाइन में लगा नजर नहीं आता है।

तहसीलदार के आश्वासन पर शांत हुए किसान

चक्का जाम की खबर मिलते ही तहसीलदार और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे किसानों के इस तरह उग्र होने पर तहसीलदार ने अधिकारियों से बात करते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि बुधवार को खाद आ जाएगा और गुरुवार से किसानों को टोकन से खाद वितरण किया जाएगा। बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद किया।

यह भी पढ़ें:

Susner Hospital MP: 5 डॉक्टरों के भरोसे पूरा अस्पताल, पोस्टमार्टम तक के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

MP Congress: एमपी कांग्रेस में सुबह नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक, शाम को ज़िलों के प्रभार भी आवंटित

MP By-Election News: हार पर रामनिवास सदमे में, पार्टी बोली विजयपुर में तो हम सिर्फ एक बार ही जीते

Tags :
kolaras newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP KisanMP Latest NewsMP newsshivpuri city newsShivpuri Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article