MP Kisan News: गुना में किसान भागवत किरार की मौत, खाद की किल्लत पर उठाए थे गंभीर सवाल, वीडियो हुआ वायरल

गुना जिले के झागर गांव के एक किसान भागवत किरार की रविवार रात मौत हो गई। मृतक किसान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें किसान ने खाद की किल्लत पर बात करते हुए सरकार से अपील की थी।
mp kisan news  गुना में किसान भागवत किरार की मौत  खाद की किल्लत पर उठाए थे गंभीर सवाल  वीडियो हुआ वायरल

MP Kisan News: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक किसान की मौत के चलते कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई। है। मृतक किसान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें किसान ने खाद की किल्लत पर बात करते हुए सरकार से अपील की थी। किसान की इस मौत को कांग्रेस ने आत्महत्या बताया तो परिवार ने मृत्यु के पीछे स्वास्थ्य संबंधी कारण बताए।

किसान की मौत से पहले का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल गुना जिले के झागर गांव के एक किसान भागवत किरार की रविवार रात मौत हो गई। इससे पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने खाद की किल्लत और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकार से सुधार करने की अपील की थी। भागवत ने वीडियो में कहा था कि सरकारी खाद के वितरण में भारी गड़बड़ी हो रही है, और खाद व्यापारियों द्वारा ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि खाद का वितरण सही तरीके से किया जाए और किसानों (MP Kisan News) के साथ भेदभाव न हो।

कांग्रेस नेताओं ने बताया आत्महत्या, परिवार ने किया खंडन

वीडियो के वायरल होते ही अधिकारियों ने मामले पर ध्यान देना शुरू किया और वे झागर गांव पहुंचे, लेकिन तब तक भागवत का अंतिम संस्कार हो चुका था। कांग्रेस नेताओं ने इस मौत को खाद की कमी से जोड़ा है और आरोप लगाया है कि किसान परेशान थे, इसलिए उनका मनोबल टूट गया। हालांकि परिवार ने मौत को आत्महत्या से जोड़ने की बात का खंडन किया और कहा कि यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हुआ।

भागवत के परिवार का कहना है कि वह लंबे समय से बीमार थे। रविवार रात सीने में दर्द होने पर उन्हें गुना के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भागवत को कुछ दिन पहले इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनके सिर में खून का थक्का जमा होने का पता चला था, और ऑपरेशन की सलाह दी गई थी, लेकिन परिवार ने ऑपरेशन से पहले छुट्टी ले ली थी।

कमलनाथ एवं पूर्व कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बताया दुखद

कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने किसान भागवत किरार की मृत्यु (MP Kisan News) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ग्राम झागर, जो बमोरी विधानसभा क्षेत्र में आता है, के किसान ने खाद की कमी और वितरण में गड़बड़ी के कारण आत्महत्या की। लक्ष्मण सिंह ने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया, जो एक गंभीर सवाल है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मृत्यु को दुखद बताया है।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस-भाजपा ने की टिप्पणियां

लक्ष्मण सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने किसान को आत्महत्या के लिए उकसाया था, और वह इस मामले की जानकारी पुलिस के साथ साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि आत्महत्या तब होती है जब किसी को उकसाया जाता है, और ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी टिप्पणियां की हैं।

यह भी पढ़ें:

Kamalnath Target MP Government: मोहन सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का तंज, बोले- ये कौन सा तालिबानी शासन चल रहा है?

पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, आरोपी किसानों की पैरवी नहीं करेगा MP High Court बार एसोसिएशन

Ajab Gajab MP: साथ जीने-मरने का किया था वादा, विवाह की 50वीं वर्षगांठ मना बुजुर्ग दंपति ने दुनिया को एक साथ कहा अलविदा

Tags :

.