MP Kisan Protest: लहसुन की महंगाई से आम आदमी परेशान, किसानों ने भी किया विरोध प्रदर्शन
MP Kisan Protest: इंदौर। मध्य प्रदेश में लहसुन को लेकर एक बार फिर से राजनीति उफनती हुई नजर आ रही है। किसानों द्वारा इंदौर की चोइथराम मंडी में गेट बंद करके लहसुन की बिक्री को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे। राज्य में पिछले कुछ महीनों से लहसुन के दाम आसमान पर छूते हुए नजर आ रहे हैं। आम व्यक्ति की रसोई से लहसुन की कलियां एक-एक करके महंगाई के कारण काम हो गई। लहसुन का औसतन दम 400 से 600 रुपए किलो तक पहुंच चुका है। सबसे बड़ी बात, किसान इसी लहसुन के लिए प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है।
चीन के लहसुन को लेकर केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लहसुन की पूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चीन का लहसुन अफगानिस्तान के रास्ते से भारत में प्रवेश करवाया गया है। इसके बाद अब भारतीय किसानों के लहसुन के दाम घटाए जा रहे हैं जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। सरकार के खिलाफ चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी शिरकत की।
जीतू पटवारी ने कहा, लहसुन की बोली 20 हजार रुपए से शुरू हो
जीतू पटवारी ने कई तरह के आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार इस समस्या के निवारण के लिए उचित कदम उठाए, क्योंकि लहसुन एक मसाले के रूप में भी बिकता है तो वही एक सब्जी के रूप में भी काम करता है तो इसकी दोनों मंडियों में बिक्री की जाए और इसकी बोली 20000 रुपए से शुरू की जाए ताकि किसानों (MP Kisan Protest) को सीधे रूप से फायदा मिल सके।
पटवारी ने भाजपा सरकार और नेताओं को भी कोसा
उन्होंने मूल्यवृद्धि को लेकर सरकार को पत्र लिखने का भी हवाला किसानों को दिया है। जीतू पटवारी प्रदर्शन के दौरान किसानों (MP Kisan Protest) के बीच बैठे और पहले उनकी बात सुनी, उसके बाद किसानों की बात सरकार तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान पटवारी ने चीन के मुद्दों को लेकर बीजेपी की सरकार और उनके नेताओं को भी जमकर आड़े हाथों लिया।
यह भी पढ़ें: