मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को CM मोहन यादव का खास तोहफा, मुख्यमंत्री जारी करेंगे इस योजना की 21वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार 10 फरवरी को देवास दौरे पर रहने वाले हैं। देवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम प्रदेश की लाड़ली बहनों को खास तोहफा भी देने वाले हैं। मुख्यमंत्री लोड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी करने वाले हैं। इससे पहले, जनवरी 2025 में मुख्यमंत्री मोहन यादव शाजापुर के कालापीपल से लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में 1250 रुपए की राशि जारी की थी।
मध्यप्रदेश की बहनें हो रहीं सशक्त#लाड़ली_बहना योजना
लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी
10 फरवरी, 2025 को आएगी 21वीं किस्त📍सोनकच्छ, #देवास@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @MinistryWCD @mp_wcdmp#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #ladalibehnayojna #JansamparkMP pic.twitter.com/OYSwCxwdvf
— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 8, 2025
क्या है लाड़ली बहना योजना?
बता दें कि, लाड़ली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) प्रदेश की महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत, पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर ट्रांसफर की जाती है। प्रदेश की 23 से 60 वर्ष आयु के बीच की विवाहित महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
ऐसे करें चेक
बता दें कि, लाड़ली बहना योजना के तहत पैसे ट्रांसफर होने की सूचना जल्द ही योजना के लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाती है। यदि किसी कारण वश ऐसा नहीं होता है तो आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Ladli Behna Yojana Official Website) पर जाकर भी चेक कर सकती हैं। आइए जानते हैं बैंक अकाउंट में कैसे चेक कर सकती हैं कि आपके खाते में इस योजना के पैसे आए हैं या नहीं।
लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट
बैंक अकाउंट में पैसा आया या नहीं, यह जानने के लिए सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप पर लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ ओपन करें। इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'आवेदन और भुगतान की स्थिति' लिंक पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। नए पेज पर योजना के लाभार्थियों को अपना आवेदन नंबर या अपनी सदस्यता आईडी डालें। इसके बाद 'ओटीपी भेजें' ऑप्शन पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही योजना के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालते ही भुगतान से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी। यहां पता चल जाएगा कि आपके खाते में राशि आई है या नहीं। यह ध्यान रहे राशि चेक करने के लिए सावधानी से लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ही क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Mandla IAS Officer: ट्रेनी IAS अधिकारी पर विधायक के घर में घुसकर ड्राइवर से मारपीट का आरोप
ये भी पढ़ें: 27 साल बाद दिल्ली में BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस के किस नेता ने कहा- मोहन यादव को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए