Exit Poll 2024 : क्या बीजेपी का 'मिशन 29' रह जाएगा अधूरा? इन सीटों पर फंस रहा पेंच

MP Exit Poll 2024 भोपाल : लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही देशभर की सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल घोषित किए। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी और इसके सहयोगी दलों...
exit poll 2024   क्या बीजेपी का  मिशन 29  रह जाएगा अधूरा  इन सीटों पर फंस रहा पेंच

MP Exit Poll 2024 भोपाल : लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही देशभर की सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल घोषित किए। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी और इसके सहयोगी दलों के गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान है। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश (MP Exit Poll 2024) की 29 सीटों में से बीजेपी को 28 से 29 सीटें मिलती दिख रही है। जबकि कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है।

बीजेपी का 'मिशन 29' रह जाएगा अधूरा!
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने 'मिशन 29' को लक्ष्य बनाकर काम किया और मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटें जीतकर कांग्रेस को क्लीन स्वीप देने का दावा किया था, लेकिन एग्जिट पोल (MP Exit Poll 2024) के नतीजों के अनुसार रतलाम और कमलनाथ का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा की सीट पर बीजेपी कहीं न कहीं पीछे रह गई है। एग्जिट पोल के नतीजों से लग रहा है कि बीजेपी का 'मिशन 29' अधूरा रह जाएगा।

देश ने एक बार फिर अवसरवादियों को नकारा : डॉ. नरोत्तम मिश्रा
एग्जिट पोल आने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बयान भी आ रहे हैं। इस दौरान दतिया एक्जिट पोल के नतीजों पर पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, "देश ने एक बार फिर अवसरवादियों को नकार दिया है। यह तय है कि अंतिम परिणाम में भाजपा गठबंधन 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।" पूर्व गृह मंत्री ने आगे कहा, "एक्जिट पोल के नतीजों ने बता दिया है कि देश ने अवसरवादियों को नकार कर फिर प्रधानमंत्री मोदी जी पर विश्वास करके राष्ट्रभक्त सरकार के लिए वोट दिया है। भाजपा गठबंधन तो 400 सीटें जीतेगी ही मध्य प्रदेशमें भी बीजेपी सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।"

हमने जो कहा, वो करके दिखाया : सीएम यादव
दक्षिण भारत के दौरे पर गए सीएम डॉ. मोहन यादव ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा, "रुझान के आंकड़े आ रहे हैं वो बहुत आनंददायी हैं और हमने जो कहा था, वो करके दिखाया है। रुझानों में भाजपा, मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटें जीत रही है।"

कांग्रेस या राहुल गांधी के भविष्य में अब कुछ नहीं बचा : शिवराज सिंह चौहान
एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "इन बयानों पर उनको भी विश्वास नहीं हैं। वे 4 जून तक कुछ न कुछ कहते रहेंगे, लेकिन तथ्य यह है कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों का विश्वास हैं। लोगों ने विश्वास के साथ प्रधानमंत्री मोदी को वोट दिया है। मुझे अपने भविष्य की चिंता नहीं है। मुझे जो भी कर्तव्य मिलेगा, मैं उसे पूरा करूंगा। कांग्रेस या राहुल गांधी के भविष्य में अब कुछ नहीं बचा है। NDA 400 पार करेगा और अकेली बीजेपी 370 पार करेगी।"

हम लड़े हैं और हम जीतेंगे : दिग्विजय सिंह
एग्जिट पोल को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'टीवी चैनलों के Exit Polls में राजगढ़ शामिल नहीं है। मेरी अपने सहयोगियों और समर्थकों से अपील है कि मतगणना पर ध्यान रखें ताकि कोई गड़बड़ी ना होने पाये। राजगढ़ में चुनाव आप सबकी कड़ी मेहनत और जनता के समर्थन से लड़ा गया है। बस एक काउंटिंग वाले दिन की मेहनत बाकि है। हमारे मतगणना एजेंट्स से बस एक अनुरोध और है। जब तक नतीजा घोषित ना हो जाए तब तक अपनी टेबल ना छोड़ें। हम लड़े हैं और हम जीतेंगे।'

यह भी पढ़ें : MP Lok Sabha Exit Poll: मध्य प्रदेश में भाजपा को बड़ा फायदा, छिंदवाड़ा सीट पर भी हार सकती है कांग्रेस!

यह भी पढ़ें : MP Nursing College Scam : नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा-  दिग्विजय सिंह ने पूर्व सीएम शिवराज, मंत्री सारंग को लेकर दिया बड़ा बयान

Tags :

.