मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आखिर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस अधिकारी के पैरों पर गिर पड़े BJP विधायक? पूरा मामला जान पांव तले खिसक जाएगी जमीन

MP Mauganj BJP MLA भोपाल: मध्य प्रदेश के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj BJP MLA Pradeep Patel ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी विधायक हाथ जोड़कर पुलिस अधिकारी के...
10:12 AM Oct 10, 2024 IST | Amit Jha

MP Mauganj BJP MLA भोपाल: मध्य प्रदेश के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj BJP MLA Pradeep Patel ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी विधायक हाथ जोड़कर पुलिस अधिकारी के पैरों में गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बीजेपी विधायक पुलिस के आला अधिकारी से अपील कर रहे हैं कि वे उन्हें गुंडों से मरवा दें। आखिर ऐसा क्या हुआ कि सत्ताधारी बीजेपी के विधायक पुलिस अधिकारी से जान से मरवाने की गुहार लगा रहे हैं आइए विस्तार से जानते हैं।

हाथ जोड़कर पुलिस अधिकारी के कार्यालय पहुंचे BJP MLA

मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (MP Mauganj BJP MLA ) हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक पुलिस अधिकारी के कार्यालय में हाथ जोड़कर प्रवेश करते हैं। दफ्तर में प्रवेश करने के साथ अधिकारी विधायक से पूछते हैं कि आखिर उन्हें क्या समस्या है।

इस पूरे मामले में बीजेपी विधायक ने कहा- "साहब मुझे गुंडों से मरवा दीजिए।" जान से मरवाने की गुहार लगाते हुए बीजेपी विधायक पुलिस अधिकारी (एएसपी अनुराग) के सामने दंडवत हो गए। इस दौरान विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि इस मामले में कई बार मौखिक और लिखित रूप से पुलिस के बड़े अधिकारियों को शिकायत है, बावजूद इसके पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

नशे की चपेट में मऊगंज- BJP MLA

विधायक प्रदीप पटेल (MP Mauganj BJP MLA) का कहना है, "मऊगंज जिला पूरी तरह से नशे की चपेट में है। यहां गांव-गांव में अवैध तरीके से शराब, कोरेक्स, गांजा समेत कई तरह के नशे का कारोबार चल रहा है। इस क्षेत्र में आम आदमी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। नशे की वजह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।"

ये भी पढ़ें: Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

ये भी पढ़ें: MP Drug Racket: विधायक आरिफ मसूद का बड़ा आरोप, पुलिस के संरक्षण में बिकता है हर प्रकार का ड्रग्स

Tags :
BJP MLA Pradeep Patel NewsBJP MLA Viral NewsDrugs in Mauganjmadhya pradesh news in hindiMauganj ASPMauganj BJP MLAMauganj BJP MLA NewsMauganj BJP MLA Pradeep PatelMauganj BJP MLA Pradeep Patel NewsMauganj Latest Newsmauganj newsMauganj SPmp firstMP latest News hindiMP Mauganj BJP MLAMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article