MP Mauganj Violence: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, एक ASI की हुई मौत, कई घायल, पूरे मामले पर सियासत तेज
MP Mauganj Violence रीवा/मऊगंज: मध्य प्रदेश के मऊगंज के शाहपुर थाना अंतर्गत गहरा गांव में आदिवासी परिवार के द्वारा एक युवक को पीटने का मामला सामने आया था। सूचना मिलते ही टीआई टीम बल के साथ युवक को बचाने के लिए जैसे ही पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी हमला (Tribal Villagers in Mauganj) कर दिया। मारपीट इस कदर हुई कि पुलिस टीम के एक A S I की मौत हो गई। टी आई संदीप भारती के सिर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस टीम के 9 लोगों के साथ मारपीट की गई है।
राजकीय सम्मान के साथ मृत ASI की अंतिम विदाई
मऊगंज में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले एएसआई राम गोविंद गौतम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे, एडिशनल एसपी विवेक लाल समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मृत एएसआई के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तहसीलदार के साथ भी मारपीट
स्थिति को संभालने के लिए हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनका भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार उनके साथ भी मारपीट हुई, जिसमें उनके हाथ पांव में फ्रैक्चर आया है। उन्हें रात में ही संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हनुमना तहसीलदार के वाहन चालक दिनेश गोस्वामी (MP Mauganj Violence) ने कहा कि तहसीलदार के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई है। सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हाथ और पैर टूट चुके हैं। हालत बहुत नाजुक है।
क्षेत्र में धारा- 163 लागू
वहीं, घटना के बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी करते हुए बयान कहा है कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले जमा हो गए थे। इसलिए हालत को नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में धारा 163 लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी स्थिति नियंत्रण में है। क्षेत्र में पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।
क्या है पूरा विवाद?
जानकारी के अनुसार, पूरा विवाद 2 महीने पूर्व हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत से जुड़ा बताया जा रहा है। सड़क हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार इसे हादसा न मानते हुए युवक सनी द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगाया है। इसी सिलसिले में शनिवार (15 मार्च) शाम 4 बजे आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को कमरे में बंधक बना कर मारपीट की, जिसमें युवक की मौत हो गई। हालांकि, तत्कालीन टी जगदीश ठाकुर ने बताया कि अशोक कुमार कोल की मृत्यु बाइक एक्सीडेंट में भैंस से टकरा जाने के कारण हुई थी।
MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला
वहीं, पूरी घटना पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र (Jitu Patwari on Mauganj Violence) के गड़रा गांव में एक युवक को बंधक बनाकर पीटा गया! मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हुए हमले में एएसआई की मौत हो गई है! मोहन यादव जी जंगलराज से भी बदतर हुई मप्र की कानून व्यवस्था में अब तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं है! सबसे असफल गृहमंत्री का तमगा लेकर भी यदि आप निश्चिंत हैं, तो फिर मप्र की जनता भगवान भरोसे ही है!"
अलर्ट मोड पर पुलिस
शनिवार, देर रात डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां घायल पुलिस कर्मियों का हाल जाना। उसके बाद सीधे मौके की स्थिति को देखने के लिए एवं नियंत्रण पाने के लिए ग्राम गढरा पहुंचे ,जहां कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर के साथ स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल गांव में प्रशासन के स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। संजय गांधी अस्पताल में रीवा जिले के एसपी विवेक सिंह मौजूद रहे। साथ ही रीवा और सीधी जिले से भी मऊगंज के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सतना पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए देर रात तक पुलिस की टीम गश्त करती रही।
एएसआई राम गोविंद गौतम का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा गृह गांव
बता दें कि, मऊगंज में पुलिस टीम पर हुए हमले में मृतक एएसआई रामगोविंद गौतम 25वीं बटालियन भोपाल पदस्थ थे। वे सतना के कोठी थाना अंतर्गत पवैया गांव के रहने वाले थे। 8 महीने बाद उनका रिटायरमेंट था। दोपहर तक उनके गृह ग्राम में उनका पार्थिव शरीर आएगा। इस घाटना के बाद (MP Mauganj Violence ) से परिवार समेत उनके गांव में मातम पसरा हुआ है।
(रीवा से लवकुश पाण्डेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Anuppur Crime News: होली पर पान खाने के विवाद में गई जान, मौत से ग्रमीणों में भड़का आक्रोश
ये भी पढ़ें: Ujjain Road Accident: उज्जैन में दर्दनाक हादसा, हार्वेस्टर मशीन फंसने से धड़ से अलग हुई गर्दन