मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Mini Brazil: विदेशी पॉडकास्ट में पीएम ने किया एमपी के मिनी ब्राजील का जिक्र, चर्चा में आया यह गांव

MP Mini Brazil: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का विचारपुर गांव मिनी ब्राजील के नाम से प्रदेश व देश ही नहीं विदेश में भी चर्चाओं में आ गया। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन से...
10:56 PM Mar 17, 2025 IST | Pushpendra

MP Mini Brazil: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का विचारपुर गांव मिनी ब्राजील के नाम से प्रदेश व देश ही नहीं विदेश में भी चर्चाओं में आ गया। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन से विस्तार के साथ खेल को लेकर बातचीत की। उन्होंने भारत में खेलों के प्रति लगाव और बढ़ती लोकप्रियता पर भी चर्चा की। इस दौरान पीएम ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का जिक्र करते हुए बताया कि वहां के लोग चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहे हैं।

पीएम ने विदेश में किया इस गांव का जिक्र

विदेशी पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खेल के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने तुरंत उनके दिमाग में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के मिनी ब्राजील कहे जाने वाले गांव विचारपुर का ख्याल आया। शहडोल जिले के ग्राम पकरिया में आयोजित सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने यहां के आदिवासी खिलाड़ियों एवं उन्हें प्रशिक्षित करने वाले वर्तमान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग राईस अहमद से चर्चा की थी। यह अब भी उनके जहन में थी। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े ही प्रसन्नता के साथ शहडोल के इस मिनी ब्राजील का जिक्र किया।

चार पीढ़ियो से खेल रहे फुटबॉल

पीएम ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वहां के लोग चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहे हैं। इस जिले के निवासियों में इस खेल के प्रति गहरा लगाव है। पीएम ने बताया कि वहां के लोग अपने क्षेत्र को 'मिनी ब्राजील' भी कहते हैं। जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों का जिक्र करने के बाद एक बार फिर जिले का नाम रोशन हो गया। एक आदिवासी गांव के बच्चों को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं (एन आई एस )फ़ुटबाल कोच तथा वर्तमान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग रईस अहमद की अहम भूमिका है।

संयुक्त संचालक अहमद ने यह भी बताया कि हमने रिलायंस फाउंडेशन की मदद से ऐसे होनहार खिलाड़ियों कई लायसेंस कोर्स कराकर उन्हें कोच बनाकर रोजगार से भी जोड़ने का प्रयास किया । यह सब जिले वासियों के सहयोग से संभव हो पाया है।

(शहडोल से इमरान खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Anuppur Crime News: होली पर पान खाने के विवाद में गई जान, मौत से ग्रमीणों में भड़का आक्रोश

MP CM Rajgarh Visit: सीएम के दौरे के दौरान जिला अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, महिला परिजन ने किया हंगामा

Tags :
Abhishek Sharma latest newsAmerican podcastfootball gamehost Lex FridmanMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMini Brazilmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP Mini BrazilMP newsPM Narendra ModiRais AhmedReliance FoundationShahdol NewsTop NewsTrending NewsVicharpur villageViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article