MP Minister Kailash Vijayvargiya: रिकॉर्डतोड़ गर्मी पर कैलाश विजयवर्गीय ने जताई चिंता, कहा- हर व्यक्ति 3 से 5 पौधे जरूर लगाएं
MP Minister Kailash Vijayvargiya: देशभर में गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। देश के ज्यादातर राज्यों में इस समय रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। इसके पीछे पेड़-पौधे की अंधाधुंध कटाई को भी माना जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में इसी तरह भयंकर गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इस बार मध्यप्रदेश में भी गर्मी का रिकॉर्ड स्तर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के इंदौर में भी लोग बढ़ते तापमान से काफी परेशान हो चुके हैं। इसको लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (MP Minister Kailash Vijayvargiya) ने बड़ा संकल्प लिया है।
रिकॉर्डतोड़ गर्मी पर कैलाश विजयवर्गीय ने जताई चिंता:
बता दें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर दौरे पर रहे। उन्होंने यहां बढ़ती गर्मी को लेकर चिंता जताई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ''जिस तरीके से सारी दुनिया बढ़ते तापमान से जल रही है और हमारे देश में भी लगातार तापमान बढ़ रहा है जहां इंदौर में भी तापमान में रिकॉर्ड बना रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि ''ऐसे में मुझे लगता है कि यदि हमने समाज को इसके प्रति जागृत नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए काफी चिंताजनक होने वाला है।''
शहर में 51 लाख पौधारोपण की घोषणा:
कैलाश विजयवर्गीय की गिनती मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं में होती है। हाल ही में उन्होंने विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। फिलहाल उनके पास मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय की जिम्मेदारी है। विजयवर्गीय ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए बड़ा संकल्प लिया है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ''जुलाई माह में शहर में हरियाली के लिए 51 लाख पौधे रोपने का बड़ा अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर शहर की नर्सियों से जो जानकारी मंगाई गई है, उसमें मालूम पड़ा है कि 25 से 26 लाख पौधे ही उपलब्ध हैं। अब शहर के बाहर से भी पौधे लाए जाएंगे, ताकि 51 लाख का लक्ष्य पूरा हो सके।
https://x.com/KailashOnline/status/1796128272037695557
हर व्यक्ति 3 से 5 पौधे जरूर लगाएं: मंत्री विजयवर्गीय
बता दें इस बार सभी राज्यों में भयंकर गर्मी से लोग काफी परेशान हो गए हैं। इंदौर में भी गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के नजदीक स्थित नमो ग्लोबल गार्डन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में मौसम में हो रहे बदलाव और रिकॉर्डतोड़ गर्मी पर चिंता जताते हुए कहा कि ''आने वाले समय में इस तरह गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए हर व्यक्ति 3 से 5 पौधे जरूर लगाएं।''
ये भी पढ़ें: एक्शन मोड में आए सीएम मोहन यादव, हर जिले मे स्टेडियम सहित कई परियोजनाओं पर होगा काम