MP Mohan Cabinet: विदेश दौरे से वापस आने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव
MP Mohan Cabinet Meeting भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होने जा रही है। यूके और जर्मनी दौरे से वापस (MP CM Mohan Yadav Foreign Tour) आने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक हो रही है। मंत्रालय में होनेवाली इस खास बैठक में निवेश प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव की अगुवाई में होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में क्या कुछ खास रहने वाला है।
मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक
एक हफ्ते के विदेश दौरे से वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक (MP Mohan Cabinet Meeting) मंत्रालय में सुबह 11 बजे से होगी। इस बैठक में यूके और जर्मनी से मध्य प्रदेश में निवेश के लिए मिले 78 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा इस बैठक में विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर भी रणनीति तैयार होने वाली है। इसके साथ ही इस बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
इन मुद्दों पर चर्चा संभव
बता दें कि, मोहन मंत्रिमंडल की बैठक में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों पर भी चर्चा (MP Mohan Cabinet Big Decisions) होने की संभावना है। इस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, स्कूल शिक्षा समेत नवकरणीय ऊर्जा से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में विभिन्न विकास योजनाओं एवं विभागीय कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
आ रहा निवेश, खुल रहे हैं
समृद्धि और रोजगार के नए द्वार...रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, नर्मदापुरम से प्रदेश की प्रगति को नए पंख लगेंगे।#InvestInMP #FutureReadyMadhyaPradesh #RIC #InvestMP2024 pic.twitter.com/IVWDoE422o
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 4, 2024
नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने और प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मोहन सरकार लगातार कॉन्क्लेव कर रही है। इस कड़ी में अब नर्मदापुरम में नए कॉन्क्लेव आयोजित करने की तैयारी चल रही है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "आ रहा निवेश, खुल रहे हैं समृद्धि और रोजगार के नए द्वार... रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, नर्मदापुरम से प्रदेश की प्रगति को नए पंख लगेंगे।"
ये भी पढ़ें: Guna Patwari News: जनसुनवाई में जहर की बोतल लेकर पहुंचा युवक, प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप