Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बड़ी बैठक, कई अहम प्रस्ताव होने की संभावना

MP Mohan Cabinet Meeting भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में आज (मंगलवार, 10 दिसंबर) राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना...
mohan cabinet meeting  मोहन कैबिनेट की बड़ी बैठक  कई अहम प्रस्ताव होने की संभावना

MP Mohan Cabinet Meeting भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में आज (मंगलवार, 10 दिसंबर) राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विधानसभा शीतकालीन सत्र और प्रदेश में मोहन सरकार के एक साल (13 दिसंबर) पूर्ण होने से पहले आयोजित इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी (MP Cabinet Meeting in Bhopal) मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं आखिर इस बैठक में किन-किन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

मोहन कैबिनेट की बड़ी बैठक

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कैबिनेट बैठक (MP Mohan Cabinet Meeting) में वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर विचार कर अनुमोदन किया जा सकता है। अनुपूरक बजट में जल जीवन मिशन के अलावा अधोसंरचना विकास के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि देने पर भी विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही जिन विधेयकों को शीतकालीन सत्र में पेश करने की तैयारी है, कैबिनेट की बैठक में उन विधेयकों को भी मंजूरी मिल सकती है।

शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट बैठक में रणनीति

बता दें कि, सोमवार, 16 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में कैबिनेट बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर विशेष रणनीति बनने वाली है। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग (MP Cabinet Meeting in Bhopal) में जनकल्याण पर्व पर मंत्रियों की जिम्मेदारी तय होने वाली है। बैठक में स्कूल फीस के नए नियम भी निर्धारित किए जाने की संभावना है। इस बैठक में कलेक्टर गाइड लाइन की दरें भी बढ़ाई जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri Bhai Shaligram Video: शालिग्राम ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ये भी पढ़ें: MP News: 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश गीता जयंती पर गीता पाठ का बनाएगा विश्व रिकॉर्ड - सीएम मोहन यादव

Tags :

.