MP Monsoon Update: एमपी में अभी और रुलाएगा मानसून!, बारिश के लिए करना होगा इंतजार

MP Monsoon Update भोपाल: मानसून से पहले प्री मानसून की बारिश से मध्यप्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन,  मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को अभी बारिश के...
mp monsoon update  एमपी में अभी और रुलाएगा मानसून   बारिश के लिए करना होगा इंतजार

MP Monsoon Update भोपाल: मानसून से पहले प्री मानसून की बारिश से मध्यप्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन,  मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को अभी बारिश के लिए एक हफ्ते और  इंतजार करना पड़ सकता है। इसके पीछे की वजह मानसून को आगे बढ़ने के लिए कोई सिस्टम नहीं बनना बताया जा रहा है।

बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर में नहीं बन रहा सिस्टम

वरिष्ठ वैज्ञानिक वहीद खान ने सैटेलाइट इमेज के जरिए समझाया कि अभी एमपी में बारिश के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक दोनों तरफ के समुद्र में किसी भी तरह का कोई सिस्टम नहीं बन पा रहा है, जिसके चलते फिलहाल बारिश नहीं हो रही है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। प्रदेश में आखिर कब तक मानसून दस्तक देगा और इस बार प्रदेश में कैसी बारिश होने वाली है इसको लेकर एमपी फर्स्ट संवाददाता सरस्वती चंद्र ने वरिष्ठ वैज्ञानिक वहीद खान से बात और जाना कि सैटेलाइट इमेज क्या कह रही हैं?

राजस्थान से आ रही हवाएं

मौसम विभाग के वैज्ञानिक वहीद खान का कहना है, "अभी भी राजस्थान से गर्म हवाओं का पैटर्न है, जिससे प्रदेश के शहर तप रहे हैं। जैसे ही बंगाल या अरब सागर में सिस्टम बनता है, प्रदेश में बारिश (Madhya Pradesh Weather Update) का दौर शुरू हो जाएगा।"

मानसून आने के बाद भी उतनी वर्षा नहीं देखने को मिलेगी

मौसम विभाग के मुताबिक अभी 22 जुलाई के बाद ही मध्य प्रदेश में मानसून दाखिल होने का अनुमान है। हालांकि मानसून के दस्तक देने के बाद भी प्रदेश में इस मानसून की इतनी मेहरबानी नहीं दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें: MPL Inauguration: MPL का शानदार आगाज, सीएम मोहन यादव से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और कपिल देव रहे मौजूद

ये भी पढ़ें: Shahdol News: "जब सांइया भए कोतवाल तो डर काहे का" पटवारी पत्नी की जगह पति कर रहा था काम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Tags :

.