MP Monsoon Update: एमपी में बारिश से हाहाकार, कई इलाके जलमग्न, आज भी अलर्ट जारी
MP Monsoon Update भोपाल: देश के कई राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है। प्रदेश के कई जिलों में सड़कें दरिया बन गई हैं। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आज (बुधवार, 17 जुलाई) भोपाल, उज्जैन और इंदौर समेत 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, रायसेन, देवास, खरगोन, खंडवा, कटनी और डिंडौरी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।
हरदा की सड़कें जलमग्न
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। हरदा जिले में सुबह से हो रही बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश से किसानों की फसल को फायदा होने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में हरदा जिले में 16.4 MM औसत बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बारिश के चलते नदी नालों के जलस्तर बढ़ गए हैं। एहतियात के तौर पर नदी के पुल पर सुरक्षा के लिए होमगार्ड की टीम तैनात की गई है।
उज्जैन में भारी बारिश
उज्जैन में भी मंगलवार, 16 जुलाई को सुबह भारी बारिश (MP Monsoon Update ) हुई। बारिश से एक ओर किसान खुश हैं तो वहीं, दूसरी ओर शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Chhindwara News: अमरवाड़ा उपचुनाव में इसलिए हुई कांग्रेस की हार, क्या खत्म हो गया कमलनाथ का वर्चस्व?
ये भी पढ़ें: Bhopal News: कांग्रेस की हार की समीक्षा बैठक में हो गया हंगामा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप