MP Monsoon Update : एमपी के इंदौर में हुई भारी बारिश, आज 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

MP Monsoon Update भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद लगातार बारिश का दौर जारी है। सोमवार को प्रदेश के इंदौर, भोपाल और रतलाम समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार...
mp monsoon update   एमपी के इंदौर में हुई भारी बारिश  आज 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

MP Monsoon Update भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद लगातार बारिश का दौर जारी है। सोमवार को प्रदेश के इंदौर, भोपाल और रतलाम समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के 16 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। हालांकि मालवा-निमाड़ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इंदौर में सड़कों पर भरा पानी

एमपी में मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश के कई शहरों में देर रात भारी बारिश हुई  है।  सबसे ज्यादा बारिश इंदौर में हुई जहां सोमवार की रात लगभग 45 मिनट तक हुई तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई। आसपास के क्षेत्रों में भी यही स्थिति रही। कई इलाकों में बिजली गुल रही। उधर भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। कई इलाकों में रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। रतलाम में दोपहर को बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

प्रदेश के 16 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 16 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है। अनुमान है कि प्रदेश के नीमच, मंदसौर के गांधी सागर, रतलाम के धोलावाड़, झाबुआ, अलीराजपुर, धार के मांडू, बुरहानपुर में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है तो नर्मदापुरम के पचमढ़ी, खरगोन के महेश्वर, बड़वानी के बावनगजा, अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलां में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी। इसके लिए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।

अगले दो दिन एक्टिव रहेगा बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम

मौसम विभाग ने बताया है कि 3 दिन के भीतर मानसून मध्यप्रदेश में 32 से ज्यादा जिलों में प्रवेश कर गया है। अनुमान है कि मानसून अगले पांच दिनों में पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। हालांकि ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून का इंतजार जारी रहेगा। यहां सबसे अंत में मानसून पहुंचेगा।

यह भी पढ़ेंः Indore Police Action : इंदौर पुलिस का अपराध पर वार, ऑटो से घूमने वाली चोर गैंग पकड़ी, फर्जी दस्तावेज से टेंडर लेने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः Jabalpur Airport: वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा जबलपुर एयरपोर्ट, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

Tags :

.