मध्य प्रदेश के नए डीजीपी बने कैलाश मकवाना, 1989 बैच के IPS का साढ़े 3 साल में 7 बार ट्रांसफर
MP New DGP भोपाल: मध्य प्रदेश के नए डीजीपी का ऐलान हो गया है। प्रदेश के वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना के रिटायर होने के बाद कैलाश मकवाना नए पुलिस महानिदेशक (MP Director General of Police) के रूप में कार्यभार संभालेंगे। कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के 32वें डीजीपी होंगे। वर्तमान में कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन पद पर तैनात हैं। वह 1 दिसंबर 2024 को मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। इस संबंध में शनिवार (23 नवंबर) देर रात मुख्यमंत्री मोहन यादव के विदेश दौरे पर जाने से पहले ही प्रदेश के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया। कैलाश मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होने वाले हैं।
कौन हैं मध्य प्रदेश के नए DGP कैलाश मकवाना?
बता दें कि, कैलाश मकवाना 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शिवराज सरकार के कार्यकाल में कैलाश मकवाना (MP New DGP Kailash Makwana) लोकायुक्त के डीजी पद पर तैनात थे। हालांकि, इस पद पर वे महज 6 महीने ही रहे। कैलाश मकवाना ने लोकायुक्त में डीजी का पदभार संभालते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में तेज कर दी थी, जिसके चलते हड़कंप मच गया था। इस दौरान उन्होंने लंबे समय से ठंडे बस्तों में पड़ी कई लंबित फाइलों को खोलकर जांच शुरू की। गौर रहे कि महाकाल लोक की भी फाइल कैलाश मकवाना के कार्यकाल में ही खुली थी।
साढ़े तीन साल में 7 बार तबादला
गौर रहे कि, वर्ष 2022 में कैलाश मकवाना (Director General of Police of Madhya Pradesh) को विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था। कैलाश मकवाना की गिनती तेजतर्रार अफसरों में होती है। लेकिन, कैलाश मकवाना का साढ़े तीन साल में 7 बार तबादला हुआ था, जिसके चलते उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा। कमलनाथ सरकार के दौरान ही कैलाश मकवाना का तीन बार तबादला हुआ था।
मध्य प्रदेश के...
युवाओं की आंखों में सपने हैं,
बच्चों का उज्ज्वल भविष्य है,
उद्योगों को व्यापकता की आस है,
व्यवसाय के लिए खुला आसमां है,मध्य प्रदेश को उद्योग, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के प्रचुर अवसरों की नई पहचान देना है, हम सब का एक ही संकल्प है, जिसे हम सबको मिलकर… pic.twitter.com/CQpypGC1D3
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 23, 2024
जर्मनी और इंग्लैंड के दौरे पर CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक बार फिर से विदेश दौरे पर हैं। इस संबंध में सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश के... युवाओं की आंखों में सपने हैं, बच्चों का उज्ज्वल भविष्य है, उद्योगों को व्यापकता की आस है, व्यवसाय के लिए खुला आसमां है, मध्य प्रदेश को उद्योग, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के प्रचुर अवसरों की नई पहचान देना है, हम सब का एक ही संकल्प है, जिसे हम सबको मिलकर सार्थक करना है। निवेशकों को प्रदेश में आमंत्रित करने 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक जर्मनी और इंग्लैंड के दौरे पर जा रहा हूँ।"
ये भी पढ़ें: MP By-Election News: हार पर रामनिवास सदमे में, पार्टी बोली विजयपुर में तो हम सिर्फ एक बार ही जीते