मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP New Medical College: मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेगी MBBS की सीटें

MP New Medical College भोपाल: मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अगले शैक्षणिक सत्र से मध्य प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने जा रही है। प्रदेश में...
12:23 PM Nov 28, 2024 IST | Amit Jha

MP New Medical College भोपाल: मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अगले शैक्षणिक सत्र से मध्य प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने जा रही है। प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने के साथ ही MBBS की सीटें (MBBS seats in Madhya Pradesh) बढ़ेंगी ही इसके साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के मामले में मध्य प्रदेश देश के टॉप-10 राज्यों में शुमार हो जाएगा। 5 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने के साथ ही प्रदेश में 48 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे इसके अलावा 750 सीटों की बढ़ोतरी भी होगी।

इन शहरों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

बता दें कि, मध्य प्रदेश में 5 और नए मेडिकल कॉलेज को सौगात मिलने वाली है। इसमें राजगढ़, सिंगरौली, मंडला, बुधनी और श्योपुर (सीहोर जिला) को मेडिकल कॉलेज की सौगात (Government medical college in MP) मिलने वाली है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की 1200 सीटें हैं। 5 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ ही प्रदेश में 750 और सीटें बढ़ेंगी। ऐसे में प्रदेश में अब एमबीबीएस की कुल 1950 सीटें हो जाएंगी। वर्तमान समय में प्रदेश में 21 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 15 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। इसके अलावा प्रदेश में 12 और नए निजी मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव है। 12 नए निजी मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी।

मेडिकल क्षेत्र में टॉप 10 राज्यों में मध्य प्रदेश

5 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ ही मध्य प्रदेश देश के सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज (New Medical College in MP) वाले टॉप 10 राज्यों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। वर्तमान समय में 72 मेडिकल कॉलेज के साथ इस लिस्ट में तमिलनाडु पहले स्थान पर है। 70 मेडिकल कॉलेज के साथ कर्नाटक दूसरे जबकि 68 मेडिकल कॉलेज के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है। बता दें कि, वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में 36 मेडिकल कॉलेज हैं। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश 10वें पायदान पर है, जबकि 5 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद देश को सबसे अधिक डॉक्टर देने वाले राज्यों की लिस्ट में मध्य प्रदेश 6ठे स्थान पर पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें: Politics News: बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू, दिसंबर में होंगे मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव

ये भी पढ़ें: What is Digital Arrest: क्या है डिजिटल अरेस्ट? समय रहते बरतें सावधानी वरना...

Tags :
Doctors in MPGovernment medical college in MPMBBS Seat in MPMBBS seats in Madhya PradeshMedical College in MPMP Mohan GovernmentMP New Medical CollegeNew Medical Collegeएमपी में एमबीबीएस सीटएमपी में डॉक्टरएमपी में डॉक्टर की पढ़ाईमध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेजमेडिकल कॉलेज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article