मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP News: नर्मदापुरम से युवक को नग्न कर पिटाई का वीडियो वायरल, बुरहानपुर में युवाओं की मौत पर कलेक्टर को बधाई!

MP News: नर्मदापुरम में एक युवक को नग्न कर पिटाई का मामला सामने आया है। वहीं, युवाओं ने कलेक्टर को शराब से युवकों की मौत पर बधाई देकर विरोध किया।
09:49 PM Dec 11, 2024 IST | MP First

MP News: मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम में एक युवक को नग्न कर पिटाई का मामला सामने आया है। वहीं, दूसरी न्यूज बुरहानपुर जिले से हैं, जहां के युवाओं ने कलेक्टर को शराब से युवकों की मौत पर बधाई दी। यह दोनों ही मामले काफी चर्चित रहे। बात करते हैं पहले मामले की जो कि नर्मदापुरम से सामने आया है। युवक करण सिंह तोमर को तीन युवक बाइक पर बैठाकर ग्राम पतलाई ले गए थे।

तीनों युवकों ने पैसे के लेनदेन को लेकर युवक के साथ जमकर मारपीट की। युवक को नंगा कर जमकर बेल्ट, लात और चप्पलों से पीटा गया। पीड़ित युवक की शिकायत पर देहात थाना नर्मदापुरम ने मारपीट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

माफी की गुहार लगाता रहा युवक

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी बेहरमी से तीनों युवक पीड़ित करण सिंह की पिटाई कर रहे हैं। पिटने वाला युवक आरोपियों से लगातार माफ करने की गुहार लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद आरोपी पीड़ित युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देहात थाना पुलिस ने फरियादी करण की शिकायत पर आरोपी राघव गोस्वामी, हरिओम गोस्वामी और रितिक गोस्वामी के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया।

युवाओं की मौत पर कलेक्टर को बधाई

बुरहानपुर जिले के ग्राम अडगांव में निवासी दो युवक पोस्टर-बैनर लेकर कलेक्टर को बधाई देने पहुंचे। दरअसल, ग्राम अड़गांव में अवैध शराब पीने से पिछले एक साल में सोलह युवकों की मौत हो चुकी है। इससे आहत होकर युवाओं ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया। युवाओं का आरोप है कि गांव में जुआ-सट्टा भी जोरों पर चल रहा है। जुआ-सट्टे का इतना जोर है कि अब ग्रामीण छोटे बच्चों को स्कूल भेजने की बजाय जुए-सट्टे की चिट्ठी लेने भेज रहे हैं।

ग्रामीण युवकों ने बताया कि 1 साल पूर्व भी हमने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी। बावजूद इसके इस समस्या का कोई हल नहीं निकला। इससे गांव के युवाओं और छोटे बच्चों पर बुरा असर हो रहा है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने जांच करने की बात कही। वहीं, कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग पुलिस विभाग और जिला शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला

MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले

Tags :
Burhanpur NewsCrime Newsgambling in the villageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNarmadapuram NewsNews Updateprotest by congratulating the collectorrural police stationTrending NewsVideo viralvillage AdgaonViral Postyouth beaten nakedyouth died due to alcoholएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article