MP News: 10 मार्च से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, 12 से 15 के बीच होगा बजट पेश

MP News: भोपाल। मप्र विधानसभा के बजट सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया। बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा। लेकिन इस सत्र में सिर्फ 9 बैठकें रखी गई हैं। बाकी छह दिन अवकाश...
mp news  10 मार्च से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र  12 से 15 के बीच होगा बजट पेश

MP News: भोपाल। मप्र विधानसभा के बजट सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया। बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा। लेकिन इस सत्र में सिर्फ 9 बैठकें रखी गई हैं। बाकी छह दिन अवकाश रहेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। बजट 11 से 13 मार्च के बीच पेश किया जा सकता है।

पहले फरवरी में होना था बजट सत्र

भोपाल में gis होना है, जिसके चलते सत्र की तारीखों को आगे बढ़ाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी समिट की शुरुआत करने 24 फरवरी को भोपाल आने वाले हैं। वहीं मोहन सरकार ने समिट के बाद बजट सत्र बुलाने का फैसला लिया। विधानसभा में मोहन यादव सरकार (MP News) का यह पहला पूर्ण बजट होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सत्र शुरू होगा। अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा। 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी।

इस तारीख तक कार्यवाही स्थगित रहेगी

17-18 मार्च को सदन चलेगा और 19 मार्च को रंगपंचमी पर अवकाश रहेगा। इसके बाद 20 और 21 मार्च को सदन की कार्रवाई चलेगी। 22 और 23 मार्च को अवकाश होगा। सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन 24 मार्च तय किया गया है। सत्र की तैयारी शुरू विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के एक माह पहले राज्यपाल की अनुमति के बाद अधिसूचना जारी की गई है। इसमें विधायकों द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन सवालों के साथ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा और अन्य सूचनाओं के बारे में समय तय किया जाएगा।

अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक भेजनी होंगी। वहीं, स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 - की सूचनाएं विधानसभा में 4 मार्च सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 तक दी जा सकेंगी।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल

Sagar Road Accident: अस्पताल में भर्ती पत्नी को खाना देने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, 3 दिन पहले बना था बच्ची का पिता, बेटे की भी मौत

Tags :

.