Risting Star Award: मध्यप्रदेश को मिला राइजिंग स्टार अवॉर्ड, इंदौर ने बनाया नया रिकॉर्ड

Risting Star Award: इंदौर। इंदौर हमेशा अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड अपने नाम करते रहता है। जहां स्वच्छता में इंदौर सात बार से नंबर वन बना हुआ है तो वहीं पिछले दिनों पौधारोपण में भी एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड इंदौर ने...
risting star award  मध्यप्रदेश को मिला राइजिंग स्टार अवॉर्ड  इंदौर ने बनाया नया रिकॉर्ड

Risting Star Award: इंदौर। इंदौर हमेशा अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड अपने नाम करते रहता है। जहां स्वच्छता में इंदौर सात बार से नंबर वन बना हुआ है तो वहीं पिछले दिनों पौधारोपण में भी एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड इंदौर ने कायम किया है। इसी कड़ी में अब इंदौर ने एक और नया अवार्ड अपने नाम किया है, वह है राइजिंग स्टार अवॉर्ड।

आज दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम में इंदौर के सांसद को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों को अलग-अलग तरह के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश को राइजिंग स्टार का अवार्ड मिला है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका इंदौर की थी।

इंदौर में सबसे अधिक अंगदान हुआ मध्य प्रदेश में

पूरे राज्य में कुल जितना अंगदान हुआ, उसका 90% से ज्यादा अंगदान इंदौर में हुआ। इसी कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा Risting Star Award को इंदौर सांसद शंकर लालवानी को देकर पुरुष्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग आयुक्त मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित के साथ ही अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि अंगदान, देहदान , त्वचा दान एवं नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे मुस्कान ग्रुप, दाधीच ग्रुप नेत्र बैंक एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही लालवानी ने उन परिवारों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने परिजनों की मौत होने के बाद उनके शव को दान करने का साहस दिखाया। फिलहाल जिस तरह से इंदौर को राइजिंग अवार्ड से नवाजा गया है उसके बाद एक बार फिर इंदौर सुर्खियों में बना हुआ है। आने वाले समय में भी इंदौर कई और कीर्तिमान रचेगा।

यह भी पढ़ें:

MP News: आगरा एक्सप्रेसवे से ग्वालियर जुड़ेगा दिल्ली और नॉर्थ साउथ कॉरिडोर से: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Debt on MP Government: कर्ज के बोझ तले दबी मोहन यादव सरकार, 3.73 लाख करोड़ तक पहुंचा कुल कर्जा

PM Shri Scheme: MP में 553 विद्यालयों का होगा विकास, पहले चरण के लिए 220 करोड़ की मंजूरी

Tags :

.