मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP News: 11 गांवों के बदले गए नाम, मुगलकालीन शहर और गांवों के नाम बदलने में जुटी मोहन सरकार

MP News: भोपाल। कहते हैं कि नाम में क्या रखा है? लेकिन एमपी में मोहन सरकार अब नाम बदलने की कवायद में जुट गई है। एमपी में इन दिनों गांवों की नेम प्लेट बदलने का काम शुरू हो गया है।
02:11 PM Jan 14, 2025 IST | Pushpendra

MP News: भोपाल। कहते हैं कि नाम में क्या रखा है? लेकिन एमपी में मोहन सरकार अब नाम बदलने की कवायद में जुट गई है। एमपी में इन दिनों गांवों की नेम प्लेट बदलने का काम शुरू हो गया है। उज्जैन के शाजापुर जिले के 11 गांवों का नया नामकरण सीएम डॉ मोहन यादव के एक ऐलान के बाद बदल गए।

बदले जाएंगे गांवों के नाम

जगहों के नाम बदलने की शुरूआत मालवा से हुई। अब इंतजार है कि एमपी में कौन-कौन से जिले आएंगे, जिनके शहरों और गांवों के नाम बदले जाएंगे। नए साल के साथ यूपी के सीएम योगी के नक्शेकदम पर मोहन सरकार ने भी चलना स्टार्ट कर दिया। शहरों और गांवों के नामकरण अभियान की क्या वजह है? सीएम डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर के 11 गावों के नाम बदले हैं। नए साल की शुरुआत के साथ मोहन सरकार प्रदेश के 14 गावों के नाम बदल चुकी है। नाम बदलने की पहल में साध्वी प्रज्ञा सिंह आगे रहीं। इसके बाद संघ के इशारे पर शिवराज को भी इस मुहिम में शामिल होना पड़ा हालांकि सीएम मोहन यादव ने नामकरण को लेकर तेजी दिखाई। हफ्ते भर के भीतर ही 14 गांवों की शिनाख्त कर उनका नाम बदल दिया गया।

11 गांव जिनके बदल दिए नाम

मुख्यमंत्री यादव ने कालापीपल के अपने कार्यक्रम में जिन 11 गावों के नाम बदले, उनमें हिसामुद्दीन गांव का नाम बदलकर निपनियादेव कर दिया गया। अल्लाहाबाद का खजूरी राम, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम किया गया। मोहम्मदपुर पवाडिया को रामपुर पवाडिया के नाम से पहचाना जाएगा। मोहम्मदपुर मछनाई का नाम मोहनपुर रिछरी मुरादाबाद अब रिछरी कहलाएगा। खलीलपुर को रामपुर का नाम दिया गया। मुख्तियारपुर को घट्टी कहा गया।

अनछोड़ को ऊंचावद का नाम दिया गया। शेखपुर बोंगी को अवधपुरी के नाम से जाना जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार अभय सिंह कहते हैं कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा बल्कि गांवों के विकास को देखना होगा। लेकिन शाजापुर के जो गांव बदले गए हैं, वो वहां के आम लोगों की मांग थी। मोहन यादव की अच्छी पहल है कि मुगलकालीन नामों को बदला जा रहा है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: हर गांव, हर खेत और हर घर तक पानी पहुंचाने का संकल्प, केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल ने बामोरा में कान्ह कंडक्ट परियोजना का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें: Ahilya Award Honours: अहिल्या पुरस्कार से सम्मानित हुए रामजन्म भूमि आंदोलन प्रमुख चंपत राय

Tags :
11 villages Name changedBhopal Newsbhopal news in hindiCM Mohan yadavCM Mohan Yadav changed the names of 11 villages of Shajapur districtMadhya Pradesh NewsMP 11 villages Name changedMP newsMuslim villages Name on Hindu NamesShajapurShajapur 11 villages Name changedShajapur districtShajapur NewsShajapur villages Name changedvillages names changed by CM Mohan Yadavvillages names changed in mpएमपी में मुस्लिमों के नाम गांवों के नाम बदलेगांवों के नाम बदले एमपी मेंमुस्लिम गांव के नाम बदलेमुस्लिम गांवों का नाम हिंदू नामों परशाजापुर जिलासीएम मोहन यादव द्वारा बदले गए गांवसीएम मोहन यादव ने शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदले

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article