मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP News: उज्जैन में 13 लाख की सड़क निर्माण को मंजूरी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लगी आग

MP News: उज्जैन में सीवरेज पाइप में आग लगने की घटना के साथ ही, भोपाल की दक्षिण विधानसभा के वार्ड 43 में 13 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण शुरू हुआ।
09:36 PM Nov 28, 2024 IST | Sanjay Patidar

Ujjain News: उज्जैन। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 43, वल्लभनगर में विकास कार्यों की एक नई पहल शुरू की गई है। इस क्षेत्र के निवासियों द्वारा लंबे समय से आरसीसी सड़क और नाली की मांग की जा रही थी। इसे वार्ड के पार्षद सुरभि सुनील चावंड ने ध्यान में रखते हुए 13 लाख की लागत से सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है।

लोगों को मिली सौगात

भूमि पूजन का आयोजन आज नगर निगम सभापति कलावती यादव और महापौर मुकेश टटवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रहवासियों ने पानी की समस्या के बारे में भी अपनी शिकायतें रखीं। यह बताते हुए कि उनके क्षेत्र में पानी केवल 10 से 15 मिनट के लिए ही आता है। सभापति ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा। भूमि पूजन समारोह में नगर निगम सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल, पार्षद सुरभि सुनील चावंड, नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह खींची और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। यह विकास कार्य क्षेत्र के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

उज्जैन के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास सीवरेज पाइप में लगी आग

दूसरी घटना उज्जैन से है। ग्राम अंबोदिया में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के निकट रखे पुराने सीवरेज पाइपों में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची लपटों और काले धुएं के कारण स्थानीय निवासियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पीएचई विभाग को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश करने लगी। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसे नियंत्रित करने में समय लग रहा है। आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: 12 साल से थी जिससे मोहब्बत, उसी ने दिया धोखा, प्रेमिका ने की खुदकुशी

 यह भी पढ़ें: Gwalior Fraud Case: सगी बहन 25 तोला सोना लेकर फरार, भाई ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

Tags :
Agar Malwa NewsChairperson Kalawati Yadavdevelopment workMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMayor Mukesh Tatwalmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsroad construction in Vallabhnagarujjain Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article