मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Nursing Exam: नर्सिंग छात्र ढाबे पर खुलेआम दे रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम, वीडियो आया सामने

ग्वालियर के मुरैना रोड़ हाईवे पर बने एक ढाबे के बाहर GNM सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र प्रॉपर एप्रिन पहनकर एग्जाम देते हुए वीडियो में कैद हुए हैं।
06:56 PM Dec 12, 2024 IST | Suyash Sharma

MP Nursing Exam: ग्वालियर। अक्सर ढाबे पर लोग गरमागरम और देसी लजीज खाने का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होता बल्कि ढाबों पर खाने की जगह नकल की सामग्री परोसी जा रही है और युवाओं के भविष्य में जहर घोला जा रहा है। ग्वालियर चंबल अंचल नकल के लिए किस तरह बदनाम है और नकल माफिया किस तरह हावी है, इसका एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नर्सिंग के छात्र ढाबे पर प्रैक्टिकल एग्जाम देते हुए नजर आ रहे हैं।

पहले कॉलेज में होती थी नकल, अब ढाबों पर एग्जाम हो रहे हैं

ग्वालियर चंबल अंचल में नर्सिंग परीक्षा और कॉलेज में होने वाली पढ़ाई पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। यहां पर नर्सिंग माफिया हमेशा से ही सक्रिय रहे हैं और सीधे तौर पर जिम्मेदार अधिकारियों को खुली चुनौती देते हैं। हालत यह हो चुकी है कि अभी तक कॉलेज के अंदर नर्सिंग परीक्षा के दौरान नकल की तस्वीरे सामने आती रही हैं लेकिन अब तो ग्वालियर में नर्सिंग माफिया खुलेआम हाईवे किनारे ढाबों पर नकल करा रहे हैं।

ढाबे के बाहर एप्रिन पहन एग्जाम देते छात्र हुए वीडियो में कैद

ग्वालियर के मुरैना रोड़ हाईवे पर बने एक ढाबे के बाहर GNM सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र प्रॉपर एप्रिन पहनकर एग्जाम देते हुए वीडियो में कैद हुए हैं। यह एग्जाम (MP Nursing Exam) प्रैक्टिकल का है लेकिन छात्र पास में रखी हुई कॉपी की मदद से बेधड़क नकल कर रहै हैं। नकल माफिया की इस करतूत को नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह गुर्जर ने उस वक्त पकड़ा, जब वह मुरैना से ग्वालियर की ओर आ रहे थे।

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर लगाया बड़ा आरोप

नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल के साथ प्रदेश भर में नर्सिंग शिक्षा (MP Nursing Exam) पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। ये लोग जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की मदद से प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा में जहर घोल रहे हैं और मोटा मुनाफा कमाकर प्रदेश के युवाओं का भविष्य खत्म कर रहे हैं। उपेंद्र सिंह गुर्जर ने ऐलान किया है कि वह दो दिन बाद भोपाल में नर्सिंग छात्रों के साथ बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नकल माफिया पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें:

MP Aaj Ka Mausam: एमपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, कई जिलों में शीतलहर, 4 शहरों में पारा शून्य की ओर

MP News: 1 साल होने पर सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां तो विपक्ष ने बताया घोटाले का साल

MP News: नर्मदापुरम से युवक को नग्न कर पिटाई का वीडियो वायरल, बुरहानपुर में युवाओं की मौत पर कलेक्टर को बधाई!

Tags :
exam mafiaGwalior newsGwalior nursing examJabalpur medical universityMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP nursing examnursing exam mafianursing mafiaNursing student unionUpendra Singh Gurjarएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article