मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

ग्वालियर में एक ऐसे थाना प्रभारी सेवानिवृत हुए जो कार्यभार से मुक्त होने के बाद भी अपने आखिरी पल तक फील्ड में ड्यूटी करते मिले। अपने फर्ज के प्रति उनकी वफादारी देख अफसरों ने भी थाना प्रभारी को दिल से सैल्यूट किया।
04:12 PM Mar 02, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Police News: ग्वालियर। पुलिस विभाग से रिटायरमेंट होने पर अक्सर कर्मचारी अपने कार्यभार से मुक्त होकर निजी कार्य में जुड़ जाता है लेकिन ग्वालियर में एक ऐसे थाना प्रभारी सेवानिवृत हुए जो कार्यभार से मुक्त होने के बाद भी अपने आखिरी पल तक फील्ड में ड्यूटी करते मिले। अपने फर्ज के प्रति उनकी वफादारी देख अफसरों ने भी थाना प्रभारी को दिल से सैल्यूट किया।

पिछले 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी

पुलिस की नौकरी में थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने पिछली 8 साल में एक भी छुट्टी न लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें भोपाल में सम्मानित भी किया था। थाना प्रभारी बताते हैं की वह सदैव विभाग के प्रति समर्पित रहे हैं, जब भी विभाग को उनकी आगे जरूरत होगी तो वह सदैव सेवा में हाजिर रहेंगे। ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह जब विभाग से रिटायर हुए तो उन्हें पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शाल देकर विदा किया।

बैंड बाजों के साथ हुई थाना प्रभारी की विदाई

ग्वालियर शहर के प्रमुख थानों में शुमार कोतवाली थाने में पदस्थ थाना प्रभारी (MP Police News) की विदाई समारोह में क्षेत्र के सभी व्यापारी और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। इस दौरान सभी ने बैंड-बाजा के साथ थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह को विदाई दी। पुलिस विभाग से रिटायर हुए थाना प्रभारी रमेश कुमार यह भी बताते हैं कि कोरोना काल में वह भोपाल के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में थे, जहां एक गर्भवती महिला सड़क पर दर्द से कराह रही थी। उस समय उसे ले जाने के लिए जब कोई राजी नहीं हुआ तब रमेश कुमार खुद शासकीय गाड़ी में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया था।

एडीजी अरविंद सक्सेना ने भी की तारीफ

थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह के बारे में बात करते हुए एडीजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि पुलिस विभाग (MP Police News) से रिटायर हुए निरीक्षक रमेश कुमार सिंह अपने विभाग और कार्य के प्रति समर्पित कर्मचारी रहे हैं। जब मैं भोपाल में था तब भी वह अपनी ड्यूटी पर हर पल चौकस दिखाई देते थे। पुलिस विभाग उन्हें दिल से सैल्यूट करता है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Police Action: ग्वालियर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 226 बदमाशों को भेज हवालात, 305 बदमाशों पर कड़ी निगरानी, रात भर पुलिस ने की गस्त

MP Police Ghotala: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों ने किया बड़ा घोटाला, फर्जी मेडिकल बिल बना 76 लाख रुपये उठाए

Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को

Tags :
Gwalior Crime Newsgwalior kotwarli thanaGwalior PoliceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Police newsMP Police news in hindiPolice thana prabhari ramesh kumar singhramesh kumar singhएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article