मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Politics: राज्यसभा सीट को लेकर भाजपा में गरमाई सियासत, पार्टी बैठक में नहीं पहुंचे नाराज नेता

MP Politics: इंदौर। मध्य प्रदेश में राज्यसभा सीट पर भाजपा द्वारा जॉर्ज कुरियन को दावेदार के रुप में खड़ा किए जाने से भाजपा में सियासत गरमा गई है। इसके आसार भी दिखने लगे हैं। आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में सदस्यता...
08:03 PM Aug 21, 2024 IST | Saraswati Chander

MP Politics: इंदौर। मध्य प्रदेश में राज्यसभा सीट पर भाजपा द्वारा जॉर्ज कुरियन को दावेदार के रुप में खड़ा किए जाने से भाजपा में सियासत गरमा गई है। इसके आसार भी दिखने लगे हैं। आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बड़ी बैठक बुलाई थी। परन्तु इस बैठक में राज्यसभा के दावेदारों (MP Politics) ने नहीं आकर अपनी नाराजगी जताई। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और गुना से सिंधिया को हराने वाले केपी सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता भी सदस्यता बैठक से गायब रहें।

कुरियन को राज्यसभा भेजने से नाराज हैं दावेदार

बीजेपी में अब नाराजगी का दौर सामने आ रहा है। राज्यसभा जाने की आस लगाए बैठे पार्टी नेता इस बात से नाराज हैं कि उनकी जगह बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा भेज दिया गया। हालांकि किसी ने भी इस नाराजगी को खुले तौर पर जाहिर नहीं की, लेकिन बैठक में नहीं आने के यही मायने निकाले जा रहे हैं।

कई अन्य नेताओं सहित पूर्व मंत्री अजय विश्नोई जो कि जबलपुर से विधायक हैं, वे भी मीटिंग में नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि उन्होंने बैठक में नहीं आकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही गोपाल भार्गव भी इस बैठक से नदारद रहें, वे भी खुद को नजरंदाज किए जाने से खफा हैं।

सदस्यता अभियान को लेकर बुलाई गई थी बैठक, बीजेपी ने लिया 1.5 करोड़ मेंबरशिप का लक्ष्य

पार्टी की इस बैठक में सदस्यता अभियान के लिए विधायक, सांसद और पदाधिकारियों को टारगेट दिया गया है। प्रत्येक सांसद को 25 हजार, विधायक को 15 हजार, जिला अध्यक्ष को 10 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है।

बीजेपी की कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपना टारगेट पूरा करना है। सभी एक आवाज में सदस्यता का टारगेट पूरा करने का संकल्प लें। वहीं कमजोर बूथों पर विशेष फोकस होगा, जिसमें हर वर्ग को जोड़ा जाएगा। पार्टी ने देशभर में 10 करोड़ मेंबरशिप का टारगेट रखा है, जबकि अकेले एमपी में ही डेढ़ करोड़ नए सदस्य जोड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Who is George Kurien: एमपी से राज्यसभा सांसद बनेंगे जॉर्ज कुरियन, इंडियन आर्मी में नर्स थी पत्नी, इतनी है कुल संपत्ति

Rajya Sabha Candidate: George Kurien के नाम ने State के नेताओं के सपनों पर कैसे फेरा पानी!

Bharat Bandh News: प्रदेश में भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर, भीम आर्मी सहित कई संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Tags :
george kurianMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp assemblymp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Rajyasabha ChunavMP rajyasabha electionMP rajyasabha seatएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article