MP Politics: विधानसभा में कांग्रेस रोज कर रही अनूठे प्रदर्शन, सत्ता पक्ष हुआ हैरान
MP Politics: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बाहर कांग्रेस रोज अनोखे प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को बजट सत्र के सातवें दिन कांग्रेस दल के कई नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को कुंभकरण बताते हुए अनोखा प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, परिवहन विभाग घोटाला समेत भ्रष्टाचार के कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर गांधी प्रतीमा के पास लेट गए। साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेसी बीन बजाकर कुंभकरण बने विधायक को नींद से उठाते नजर आए।
भाजपा सरकार को कुंभकर्ण दर्शाते हुए किया प्रदर्शन
गुरुवार को एमपी विधानसभा के बाहर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को कुंभकरण नींद से जगाने का प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर विधानसभा पहुंचे। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेसी हाथों में बीन और तख्तियां लिए प्रदेश सरकार का विरोध करने पहुंचे। गांधी प्रतिमा के पास विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर जमीन पर ही लेट गए। ‘उठो कुंभकरण उठो’ कहते हुए और बीन बजाकर कांग्रेस नेता उन्हें उठाने लगे। कुछ देर बाद कुंभकरण बने विधायक दिनेश जैन अपनी जगह पर उठ कर बैठ जाते हैं, जिसके बाद उमंग सिंघार उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 3 हजार रुपए देने का वादा, परिवहन विभाग घोटाला समेत भ्रष्टाचार के कई मुद्दे को लेकर सवाल पूछते हैं।
कुंभकरण 6 महीने सोकर जाग जाता था! किंतु @DrMohanYadav51 सत्ता की नींद ही नहीं टूट रही है! आज @INCMP विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष श्री @UmangSinghar जी ने नेतृत्व में, जनहित के मुद्दों की ओर पीठ करके, चैन की नींद सो रही @BJP4MP सरकार को जागने की कोशिश की! pic.twitter.com/tbvuSrygdO
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 20, 2025
बीजेपी ने किया कांग्रेस पर पलटवार
बीजेपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस फोटो और मीडिया के लिए विधानसभा (MP Politics) का दुरुपयोग कर रही है। इस सत्र में कांग्रेस ने बस हंगामा किया है। सरकार हर समय हर तरह की चर्चा करने के लिए तैयार है।
(भोपाल से सरस्वती चंद्री की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP News: विधानसभा में गूंजा सौरभ शर्मा मामला, कांग्रेस ने बीजेपी पर दागे सवाल!
MP MLA Cases: सांसद-विधायकों के खिलाफ 19 आपराधिक मामले लंबित, हाईकोर्ट के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब