मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Politics News: उप-चुनाव हार के बाद रामनिवास रावत का भविष्य अनिश्चित, बीजेपी करेगी फैसला!

MP Politics News: एमपी उपचुनावों में बीजेपी ने एक सीट गंवाई और विजयपुर से रामनिवास रावत का हार हुई। अब उनकी मंत्री पद से इस्तीफा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
04:43 PM Nov 26, 2024 IST | Saraswati Chandra

MP Politics News: भोपाल। एमपी के उप-चुनावों में बीजेपी ने एक सीट गंवा दी। विजयपुर से रामनिवास रावत चुनाव हार गए लेकिन अब वे अपने मंत्री पद से इस्तीफा कब देंगे, इस पर कई लोगों की नजरें टिकी हैं। रामनिवास रावत भले ही चुनाव हार गए हों लेकिन अभी वे यदि मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते तो भी वे डेढ़ महीने वन मंत्री के पद पर रह सकेंगे।

अब अगला वन मंत्री कौन?

रामनिवास रावत ने अभी अपने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया। लेकिन मंत्री पद खाली होने से अब दूसरों की नजरें मंत्री पद पर हैं। वहीं, बीजेपी ने जिन लोगों से वादा किया वो भी मौके की तलाश में हैं। आदिवासी चेहरा और कमलनाथ के करीबी रहे अमरवाड़ा से बीजेपी में आए और जीते कमलेश शाह को वन मंत्री बनाया जा सकता है। बीजेपी उनको मंत्री बनाकर आदिवासियों को भी ये संदेश देगी कि पार्टी आदिवासियों का पूरा ध्यान रखती है। साथ ही आदिवासियों का समर्थन उसे विजयपुर और बुधनी में नहीं मिला, जिसका नतीजा बीजेपी के सामने है।

कांग्रेस ने रामनिवास पर कसा तंज

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि अगला वन मंत्री कौन होगा इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगी । जहां तक सवाल वन मंत्री के पद का है तो वह आदिवासी चेहरे को दिया जाएगा या फिर अन्य को इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। कांग्रेस ने रामनिवास पर तंज कसते हुए कहा कि चंबल की जनता गद्दारों को कभी माफ नहीं करती। रामनिवास रावत उसका ताजा उदाहरण हैं। बीजेपी किसी की मीत नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता हफ़ीज़ अब्बास का कहना है कि बीजेपी ने कांग्रेस से आए हुए लोगों को किस तरह से दरकिनार कर दिया और रामनिवास रावत को भी बीजेपी के लोगों ने ही भीतरघात करके हरवा दिया। चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो वन मंत्री के बाद उसे हार का स्वाद चखना पड़ता है। हालांकि, इसमें भी कई अपवाद हैं लेकिन ज्यादातर नेताओं के साथ यह घटना घट चुकी है।

ये भी पढ़ें: Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार और...

ये भी पढ़ें: Morena Massive Blast: मुरैना में आधी रात भीषण धमाका, 2 महिलाओं की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

Tags :
Bhopal NewsBJP lost in VijaypurBJP spokesperson Narendra Salujachurning in BJPCongress spokesperson Hafeez Abbasforest minister postMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsPolitics newsRamniwas RawatVijaypur By electionएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article