MP Politics News: एमपी में राहुल गांधी को मौन रहने का आदेश, मचा सियासी बवाल

MP Politics News: भोपाल। एमपी के महू में राहुल प्रियंका की सभा को लेकर सियासी हंगामा शुरू हो गया है। महू प्रशासन ने राहुल, प्रियंका की सभा में राजनैतिक भाषण पर प्रतिबंध लगा दिया है। 
mp politics news  एमपी में राहुल गांधी को मौन रहने का आदेश  मचा सियासी बवाल

MP Politics News: भोपाल। एमपी के महू में राहुल प्रियंका की सभा को लेकर सियासी हंगामा शुरू हो गया है। महू प्रशासन ने राहुल, प्रियंका की सभा में राजनैतिक भाषण पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, कांग्रेस ने जिला प्रशासन से सभा करने की अनुमति मांगी थी, जिस पर प्रशासन ने शर्तों का पुलिंदा लाद दिया। सभा को सशर्त अनुमति दी गई। शर्त में कहा गया है कि मंच से राजनैतिक भाषण और धर्म विरोधी भाषण नहीं होंगे।

महू में संविधान और जय भीम गूंजेगा

महू में कांग्रेस बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है, जिसमें जय बापू, जय संविधान , जय भीम कार्यक्रम होगा। इस सभा में राहुल और प्रियंका शिरकत करेंगे। देशभर से कांग्रेस के दिग्गज और कार्यकर्ता जुटेंगे। महू में अंबेडकर की जन्मस्थली है। यहीं पर 27 जनवरी को कांग्रेस बड़ा आंदोलन और सभा करने वाली है। इस दौरान कांग्रेस के लगभग सभी बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस जय भीम, जय बापू, जय संविधान अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि, इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी नहीं आ रही हैं। इसमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मेंबर, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और पूर्व सीएम भी शामिल होंगे।

MP Politics News

बीजेपी की नियत पर उठाए सवाल

जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम की अनुमति के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया। जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। आयोजन महू के वेटरनरी कॉलेज में सुबह 11 बजे होगा। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया ने कहा कि महात्मा गांधीजी ने कहा था। 'सच्ची स्वतंत्रता किसी भी परिस्थिति में सही करने की ताकत रखती है!' लेकिन भाजपा तो लोकतांत्रिक और संवैधानिक स्वतंत्रता के खिलाफ है! जय बापू - जय भीम - जय संविधान.चलो महू।

बीजेपी प्रोपेगेंडा चलाती है!

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा के पहले बीजेपी पर निशाना साधा। इनका कहना है कि बीजेपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए प्रोपेगेंडा करती है। जीतू ने कहा कि पिछले दिनों पैर पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर रखने और बैक ड्रॉप में बाबा साहेब और महात्मा गांधी की तस्वीर कांग्रेस के नेताओं से नीचे होने के वीडियो वायरल हुआ। ये बीजेपी का प्रोपेगेंडा है। एआई तकनीक के इस्तेमाल से फोटो बनाई है। कांग्रेस कार्यालय के हर कमरे में महापुरुषों के फोटो लगे हुए हैं। बीजेपी ने एआई के जरिए गलत फोटो दिखाई है।

MP Politics News

बीजेपी का पलटवार

वहीं, इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यही तो यथार्थ है कि कांग्रेस ने हर समय बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। इतिहास में ये दर्ज भी है कि जवाहर लाल नेहरू ने पूरी जिंदगी बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और उनके खिलाफ षड्यंत्र किया। वो संसद में नहीं पहुंच पाए।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चे ने क्या देखा जूते में कि मां बाप के भी उड़ गए होश, जूते पहनने से पहले हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान!

ये भी पढ़ें: Teacher Video Leaked: ट्यूशन खत्म होने के बाद टीचर करता था बच्चों से गंदा काम, वीडियो लीक से मचा हड़कंप

Tags :

.