MP Pre-Monsoon Activity: प्रदेश के 22 जिलों में आज आंधी-बारिश तो कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट
MP Pre-Monsoon Activity: भोपाल । मध्यप्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी लगातार जारी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से में आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई है। भोपाल में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है तो जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 22 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर ग्वालियर और दतिया में भीषण गर्मी का असर भी जारी है ।
मानसून आने में अभी कुछ और देरी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में मानसून के प्रवेश में अभी 2-3 दिनों की देरी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश की सीमा पर महाराष्ट्र में मानसून स्थिर हो गया है। अनुमान है कि 2 से 3 दिन में यह आगे बढ़ सकता है। इसके बाद ही मध्यप्रदेश में एंटर होगा। फिलहाल जो बारिश हो रही है वह वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
कई जिलों में हुई अच्छी बारिश
मंगलवार को एमपी के 27 जिलों में प्री-मानसून गतिविधि पहले से ज्यादा मजबूत हो गई जिसके कारण राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग की आंकडों पर नजर डालें तो टीकमगढ़ में 2.2 इंच, गुना में 1.8 इंच, राजगढ़ में 1.6 इंच, सिवनी में 1.2 इंच बारिश हुई।
हर पल बदलता रहा मौसम
मंगलवार को मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम बदलता रहा। एक तरफ जहां भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, नर्मदापुरम, सिवनी में पूरे दिन कभी तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक की स्थिति बनी रही। आंधी-बारिश के कारण प्रदेश के 27 जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट आई , जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।
मंगलवार को ग्वालियर रहा सबसे गर्म
एमपी में एक तरफ जहां बारिश के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के लगभग 12 जिलों में गर्मी का कहर जारी रहा। बुधवार को भी ग्वालियर और दतिया में गर्मी का असर रहेगा। इन जिलों के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को तो ग्वालियर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। यहां दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश के एक दर्जन जिलों में गर्मी से अभी राहत नहीं
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एमपी के लगभग 12 जिलों में गर्मी का असर जारी रहेगा। प्रदेश के निवाड़ी के पृथ्वीपुर, रीवा, सीधी, शिवपुरी सतना के चित्रकूट, गुना, छतरपुर के बिजावर, खजुराहो और जबलपुर में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया। इन सभी जिलों में दिन का पारा 42 डिग्री से उपर ही रिकॉर्ड किया गया। पृथ्वीपुर में दिन का तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो रीवा में 42.4 डिग्री, सीधी में 42.2 डिग्री और शिवपुरी में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जिन जिलों में थोड़ी राहत रही वहां भी तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को चित्रकूट में दिन का तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह गुना में 41.5 डिग्री, बिजावर में 41.2 डिग्री, खजुराहो में 41 डिग्री और जबलपुर में तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
इन जिलों में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश के 22 जिलों में प्री-मानसून एक्टिविटी के कारण तेज हवा के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उनमें विदिशा, शिवपुरी, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, बड़वानी, खरगोन, देवास, सीहोर, छिंदवाड़ा का नाम प्रमुख है। इसके अलावा पांढुर्णा, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज में भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, शहडोल, सीधी, सिंगरौलीअलीराजपुर, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, छतरपुर, सतना, मैहर, उमरिया, में गरज-चमक और आंधी का येलो अलर्ट है।
यह भी पढ़ेंः Alka Yagnik Hearing Loss: अलका याग्निक को सुनाई देना हुआ बंद, सिंगर ने दी हेडफोन और लाउड म्यूजिक को लेकर वॉर्निंग