Rajgarh News: राजगढ़ में युवक के शव को कचरा वाहन में रखकर भेजा अस्पताल, पेड़ पर लटका मिला था युवक

Rajgarh News: राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मृतक युवक के शव को नगर पालिका के कचरे वाहन में अस्पताल ले जाया गया है। ये पूरा मामला खिलचीपुर क्षेत्र का...
rajgarh news  राजगढ़ में युवक के शव को कचरा वाहन में रखकर भेजा अस्पताल  पेड़ पर लटका मिला था युवक

Rajgarh News: राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मृतक युवक के शव को नगर पालिका के कचरे वाहन में अस्पताल ले जाया गया है। ये पूरा मामला खिलचीपुर क्षेत्र का है। जहां रविवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। जिसके बाद मेें युवक के शव को कचरे की गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया।

खेत में युवक का शव लटका मिला

रविवार को सुबह 6 बजे खिलचीपुर हाइवे 52 के पास स्थित आदेश ढाबे के पीछे खेत में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था। उस शव को देख खेत मालिक धनश्याम मालाकार ने सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की, जिसमे पता चला कि युवक राजगढ़ थाना क्षेत्र के ही टोडरी गांव का रहने वाला हेमराज सौंधिया (30) है। जिसके बाद तुरंत पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। तो मृतक युवक के परिजन खिलचीपुर पहुंचे। मृतक के भाई विक्रम सौंधिया ने बताया हेमराज ट्रैक्टर चलता था।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

वह पिछले 5 दिनों से घर से बिना बताए कही चला गया था। मृतक के परिजनों का कहा हेमराज आत्महत्या नही कर सकता है। ऐसे में उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। वहां पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की, फिर नगर पालिका को शव वाहन भेजने को कहा, लेकिन नगर पालिका के पास शव वाहन नही होने के कारण, उन्होंने कचरा वाहन मौके पर भेज दिया। जिसमे युवक के शव को रखकर पोस्टमार्टम (Rajgarh) के लिए पहुचाया गया। अब यह मानवता (Rajgarh) को शर्मसार करने वाला मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े: अमरवाड़ा सीट के लिए अब तक 17 लोगों ने भरा नामांकन, रोचक हुआ मुकाबला

यह भी पढ़े: कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता की हत्या से हड़कंप, किसने दिया वारदात...

Tags :

.