मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Rajyasabha Chunav: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, कांग्रेस-भाजपा में होगी भिड़ंत!

MP Rajyasabha Chunav: इंदौर। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। आज 14 अगस्त से नामांकन जमा करवाए जा सकेंगे, नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 रखी...
12:05 PM Aug 14, 2024 IST | Akash Tiwari
featuredImage featuredImage

MP Rajyasabha Chunav: इंदौर। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। आज 14 अगस्त से नामांकन जमा करवाए जा सकेंगे, नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 रखी गई है। चुनाव 3 सितंबर को होगा। प्रशासन ने राज्यसभा चुनाव (MP Rajyasabha Chunav) के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की अधिसूचना

राज्यसभा चुनाव के नामांकन मतदान और परिणाम के लिए अधिसूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्यप्रदेश सहित नौ राज्यों में होने वाले राज्यसभा निर्वाचन के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी थी। अब मध्य प्रदेश में विधानसभा में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

3 सितंबर को होगा चुनाव, नतीजा भी उसी दिन आएगा

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की शुरुआत आज से हो चुकी है जबकि आखिरी तारीख 21 अगस्त है। इसके बाद 22 अगस्त को निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 26 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव आयोग की अधिसूचना (MP Rajyasabha Chunav Notification) के अनुसार मतदान 3 सितंबर को सुबह 9:00 से शाम 4:00 तक होगा। उसी दिन मतगणना होगी और परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया बने लोकसभा सांसद तो खाली हुई राज्यसभा की सीट, भाजपा जीत सकती है यह सीट

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने के चलते खाली हुई है। सिंधिया भाजपा से राज्यसभा पहुंचे थे लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें गुना लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा गया और वह चुनाव जीत गए। इसके बाद यह सीट खाली हुई है। राज्य में राज्यसभा के लिए दोनों प्रमुख दलों की ओर से कई लोगों का नाम सामने आ रहा है लेकिन प्रबलता भाजपा उम्मीदवार की ज्यादा रहेगी क्योंकि संख्या के हिसाब से भाजपा का बहुमत होने के कारण सभी समीकरण भाजपा के पक्ष में जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

MP-महाराष्ट्र की मुख्य सचिव के बीच जल बंटवारे को लेकर बड़ी बैठक, क्या सुलझेंगे विवादास्पद मुद्दे?

Indore tea Politics: डीजीपी को ज्ञापन देने आए कांग्रेसियों ने चाय पीकर नहीं दिए पैसे, भाजपा ने साधा निशाना

MP Drone Didi: 15 अगस्त कार्यक्रम के लिए MP की इन ड्रोन दीदी को दिल्ली से विशेष बुलावा, समाज में मिली पहचान

Tags :
BJPcongressMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMadhya pradesh rajyasabha chunavmp assemblyMP Chunavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Rajya Sabha ElectionMP Rajyasabha Chunavएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें