मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Ration Ghotala: गरीबों के राशन पर डाला डाका, सरकारी चावल की हुई कालाबाजारी

आशंका जताई जा रही है कि सरकारी चावल को बाजार में बेच दिया गया होगा। हालांकि अभी पूरी जांच रिपोर्ट में ओर भी गड़बड़ी मिल सकती है।
06:25 PM Feb 19, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Ration Ghotala: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में गरीबों को मिलने वाले राशन में घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है। सुसनेर के सरकारी गोदाम से सरकारी चावल गायब हो गया है। आगर मालवा जिले के एसडीएम सुसनेर को मिली एक शिकायत के बाद हुई जांच में यह पूरा मामला उजागर हुआ है। प्राथमिक जांच में जिले के सुसनेर के वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के सरकारी गोदाम में करीब 274 क्विंटल चावल कम मिला है।

एसडीएम को मिली थी लिखित शिकायत

जानकारी के अनुसार आगर जिले के सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव को इस संबंध में एक लिखित शिकायत मिली थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम ने तत्काल जांच दल बनाकर गोदाम व दस्तावेजों की जांच कराई है। जांच के दौरान यह घोटाला सामने आया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश गुर्जर व नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी की टीम द्वारा की गई प्राथमिक जांच में सामने आया कि करीब 274 क्विंटल सरकारी चावल (MP Ration Ghotala) स्टॉक रजिस्टर में कम पाया गया।

वेयरहाउस के अधिकारियों पर खड़े हुए सवाल

आशंका जताई जा रही है कि सरकारी चावल को बाजार में बेच दिया गया होगा। हालांकि अभी पूरी जांच रिपोर्ट में ओर भी गड़बड़ी मिल सकती है। इस पूरे मामले में वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के बड़े अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर समय-समय पर वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोदामो की कराई जाने वाली जांच में इतनी बड़ी मात्रा में चावल हुई कमी आखिर क्यों नहीं दिखाई दी।

सरकारी अधिकारी ने बताई यह बात

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, खाद्य विभाग सुसनेर सुरेश गुर्जर ने बताया कि वेयरहाउस की जांच के दौरान 274 क्विंटल की शॉर्टेज (MP Ration Ghotala) मिली है। इसकी एंट्री विगत वर्ष के रजिस्टर में नहीं है और वर्तमान माह के रजिस्टर में है तो उसकी जांच चल रही है। गोदाम में 274 क्विंटल चावल की शॉर्टेज मिली थी जिसकी जांच जारी है।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakal Temple MP: महाकाल मंदिर में दो डिप्टी कलेक्टर सहित 9 अधिकारी नियुक्त, संभालेंगे पूरी व्यवस्था

MP Congress Leaders: क्या MP कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? एक तस्वीर को लेकर उठ रहे कई सवाल

Global Investors Summit: MP से चार घंटे में देश के हर कोने में पहुंच सकता है माल, निवेशकों को बता रही मोहन सरकार

Tags :
Agar Malwa NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Ghotala newsMP Latest NewsMP newsMP Ration Ghotalaration ghotalaration ghotala newsSDM Sarvesh Yadavएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article