मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Reel Competition: सरकार रील बनाने वालों को दे रही खास मौका, शानदार रील बनाएं और लाखों का पुरस्कार पाएं

MP Reel Competition: गुना। सरकार ने प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने और नागरिकों को इस अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से 'स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता' का आयोजन किया।
08:52 PM Mar 10, 2025 IST | Pushpendra

MP Reel Competition: गुना। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने और नागरिकों को इस अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से 'स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता' का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रचनात्मक रील्स बनाने का मौका दिया जा रहा है।

रील बनाकर कमाओ पैसे

इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अभिषेक दुबे ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता संबंधी विषयों पर जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी नागरिक आमंत्रित हैं, जिससे वे अपनी रचनात्मकता के जरिए समाज को स्वच्छता का संदेश दे सकें। स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता की थीम है: "कचरा नहीं, यह कंचन है; इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाएं।" प्रतिभागियों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन पर केंद्रित रील्स तैयार करनी होंगी। मुख्यतः निम्नलिखित विषयों पर रील्स बनाई जा सकती हैं।

1. गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने एवं उनके उचित निपटान पर आधारित रील।
2. कचरे के दोबारा उपयोग (रिसाइक्लिंग) पर आधारित रील
3. खुले में कचरा न फेंकने के प्रति जागरूकता पर आधारित रील।

प्रतियोगिता में इन नियमों का पालन करना होगा

इसके अतिरिक्त, सभी योग्य प्रविष्टियों को भागीदारी प्रमाणपत्र दिया जाएगा। विजेता रील्स को सरकारी अभियानों या राज्य स्तरीय मीडिया प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने का भी अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के छात्र, युवा, प्रोफेशनल्स, ब्लॉगर्स, सामाजिक संगठन एवं विभिन्न आयु वर्ग के नागरिक भाग ले सकते हैं।

प्रतिभागियों को निम्नलिखित शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा:

1. रील मौलिक (ओरिजिनल) और हाल ही में बनाई गई हो।
2. रील में सकारात्मक और सभ्य भाषा का प्रयोग किया जाए
3. रील में म्यूजिक, टेक्स्ट और विजुअल इफेक्ट्स का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन सामग्री समाजिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाए।
4. प्रतिभागी को अपनी प्रविष्टि के साथ नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी अनिवार्य रूप से लिखनी होगी।
5. प्रविष्टियों का मूल्यांकन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा और पैनल का निर्णय ही अंतिम एवं मान्य होगा।
6. प्रचारक लिंक वाली प्रविष्टियां अयोग्य मानी जाएंगी।
7. प्रतिभागी को mp.mygov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन निम्नलिखित मानकों के आधार पर किया जाएगा:

1. रचनात्मकता: वीडियो कितना आकर्षक, नवीन और तकनीकी रूप से उत्कृष्ट है।
2. संदेश की स्पष्टता: रील में दिया गया संदेश विषय के अनुरूप और स्पष्ट होना चाहिए
3. सामाजिक प्रभाव: वीडियो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रभावी हो।
4. थीम का पालन: वीडियो प्रतियोगिता के उद्देश्यों से कितनी निकटता से मेल खाता है।
5. प्रभावशीलता: रील कितनी अधिक संख्या में लोगों तक पहुंची है।

जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक दुबे ने प्रदेशवासियों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी, बल्कि अपने गांव, कस्बे और शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gupteshwar Mahadev Temple: गुप्तेश्वर महादेव मंदिर अद्भुत शिवलिंग की रहस्यमयी गुफा, पढ़ें पूरी खबर

Nalkheda Temple: महाशिवरात्रि पर इस मंदिर में आते हैं पंचमुखी नागदेवता, चमत्कारिक है यह स्थान

Tags :
Earn money by making reelsGuna NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Reel CompetitionReel CompetitionTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article