MP Road Accident: आगर मालवा में 24 घंटे में 3 सड़क हादसे, 5 की मौत, 4 घायल

आगर मालवा जिले में पिछले 24 घंटे में लगातार तीन बड़े सड़क हादसों में एक महिला सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
mp road accident  आगर मालवा में 24 घंटे में 3 सड़क हादसे  5 की मौत  4 घायल

MP Road Accident: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पिछले 24 घंटे में तीन बड़े सड़क हादसे होने की खबर है जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में मृतक में चार युवक और एक महिला शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा आगर मालवा के नलखेड़ा क्षेत्र में हुआ जहां दो दोस्त एक हादसे का शिकार हो गए। इनमें से एक नाबालिक मयंक पाटीदार (18) की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को उज्जैन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

कार-ट्रोल हादसे में हुई दो की मौत, दो घायल

इसी रात एक अन्य हादसे में सीमेंट से भरे ट्रोले से एक कार टकराई। इस हादसे में एक महिला तथा एक पुरुष की मौत हो गई। घटना इंदौर कोटा नेशनल हाईवे पर हुई थी। कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में कार चालक 26 वर्षीय अरविंद गुर्जर और मंजू सोनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य का आगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

MP Road Accident

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए आगर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि सभी लोग राजगढ़ जिले के जीरापुर की मूंदड़ा कॉलोनी के रहने वाले हैं। दुर्घटना के बाद ट्रोला ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों का पोस्टमार्टम आगर जिला अस्पताल में किया गया।

कार और ट्रक भिड़ंत में दो दोस्तों की मौत

बीती रात में भी आगर मालवा जिले में उज्जैन-झालावाड़ हाइवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा (MP Road Accident) हो गया। हादसे में एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें कार सवाल दो युवकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों के नाम गोविंद कुशवाह ओर नितिन गवली बताए गए हैं। दोनों दोस्त थे। हादसा इतना भयावह था कि शव कार में ही फंस गए।

MP Road Accident Agar Malwa

जेसीबी मशीन की मदद से कार की बॉडी को तोड़कर शव निकाले गए। यह पूरी दुर्घटना समीप स्थित एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आपको बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा मंगलवार देर रात महूडिया जोड़ के पास हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए जेसीबी की मदद से कार को सीधा किया। इसमें तीन लोग फंसे थे जिन्हें निजी वाहन और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा भयावह हादसा

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे एक ट्रक से साइड से जा टकराई। पूरा हादसा (MP Road Accident) एक ढाबे के सामने हुआ जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में इसका वीडियो कैद हो गया। ढाबा संचालक पवन यादव ने बताया कि रात करीब 10:48 बजे धमाके की आवाज आई। हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा पुलिस एवं एंबुलेंस को कॉल किया।

गांव से जेसीबी बुलवाई गई और उसकी मदद से कार सवारों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पिछले 24 घंटे में इस हाइवे पर यह लगातार तीसरी बड़ी दुर्घटना है। देर रात भी एक ट्रक और कार के बीच भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई थी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि इन हादसों में मारे गए दो युवक अपने घर के अकेले चिराग थे।

पुलिस ने दी यह जानकारी

अभी यहां पर एक ट्रक और कार के बीच में एक्सीडेंट हुआ है। कार आगर की तरफ से नलखेड़ा जा रही थी और ट्रक कोटा से उज्जैन की तरफ जा रहा था। दोनों के बीच टक्कर होने से कार में सवार दो लोगों की ऑन स्पॉट मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया। घायल को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के शवों (MP Road Accident) को निजी वाहन से अस्पताल भेज दिया गया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार मृतक नलखेड़ा के हैं तथा पुलिस अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हुए हैं और लगातार सभी चीजों पर निगरानी रखे हुए हैं।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Road Accident: महाकुंभ से वापस आ रही आंध्र प्रदेश की बस दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 7 लोगों की मौत

JK Cement Plant Accident: कांग्रेस ने जेके सीमेंट फैक्ट्री हादसे पर उठाए सवाल, मौत के आंकड़े छिपाने का लगाया आरोप

MP Family Court: पत्नी को हर्जाना न देना पड़े इसलिए पति ने रचा षडयंत्र, खुलासा हुआ तो पुलिस पीछे लगी

Tags :

.