मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Road Accident: तेज रफ्तार बन रही लोगों की जान की दुश्मन, MP के दो सड़क हादसों में पांच की मौत

MP Road Accident: सिवनी/देवास। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सिवनी और देवास में हुए रोड एक्सीडेंट में पांच लोगों की जान चली गई। बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी-बालाघाट मार्ग पर कोडिया गांव...
03:30 PM Jul 28, 2024 IST | MP First

MP Road Accident: सिवनी/देवास। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सिवनी और देवास में हुए रोड एक्सीडेंट में पांच लोगों की जान चली गई। बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी-बालाघाट मार्ग पर कोडिया गांव के पास एक यात्री बस और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा देवास में एक खड़े ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।

ऑन द स्पॉट डेथ:

जानकारी अनुसार यात्री बस बालाघाट से सिवनी की ओर जा रही थी और बोलेरो बालाघाट की ओर जा रही थी। बस और बोलेरो की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे बोलेरो में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल सिवनी पहुंचाया गया है। सूचना मिलते ही बरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत:

वहीं, दूसरी खबर देवास से आ रही है, जहां भोपाल रोड़ पर हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बीती रात को होना बताया जा रहा है। इसमें खटांबा गांव के पास दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि आगे खड़े ट्रक का ड्राइवर व हेल्पर ट्रक का पहिया पंचर होने पर उसे रिपेयर कर रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने आगे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।

जांच में जुटी पुलिस:

तीनों के शव जिला अस्पताल पहुंचाए गए। आज परिजनों के आने के बाद शवों का पीएम किया जाएगा। फिलहाल, थाना बीएनपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके नाम की पुष्टि की है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक कहां से कहां जा रहा था। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Ramniwas Rawat News: बीजेपी के नवनियुक्त मंत्री के साथ 5 लाख की ठगी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: By-Election in MP: विजयपुर उपचुनाव में आदिवासी उम्मीदवार को मौका देगी कांग्रेस, बुधनी-बीना उपचुनाव के लिए रिव्यू बैठक

Tags :
Crime NewsDewas newsLatest NewsMP newsMP News in HindiMP Road AccidentRoad Accidentsadak hadsaSeoni NewsViral News
Next Article