मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Road Accident: भिंड में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 16 घायल, मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान

Road Accident in Bhind भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भिंड के जिले के देहात थाना क्षेत्र इटावा रोड जबाहर पुरा के पास पिकअप में बैठे लोगों को पीछे से डंपर ने टक्कर (Dumper Hit...
09:37 AM Feb 18, 2025 IST | Amit Jha

Road Accident in Bhind भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भिंड के जिले के देहात थाना क्षेत्र इटावा रोड जबाहर पुरा के पास पिकअप में बैठे लोगों को पीछे से डंपर ने टक्कर (Dumper Hit Pickup and Bike in Bhind) मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 16 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी लोग भात रस्म के बाद वापस घर लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सहित पुलिस फोर्स और एंबुलेंस बचाव कार्य में जुटे हैं।

CM मोहन यादव व्यक्त किया दुख

भिंड सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "भिंड जिले अंतर्गत जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है। सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।"

डंपर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा!

भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र जवाहरपुर के पास सुबह-सुबह (मंगलवार, 18 फरवरी) भीषण सड़क हादसा हो गया। लोगों का कहना है कि डंपर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग फौरन इकट्ठे हुए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भिंड एसपी डॉ. एसपी यादव और देहात पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल एंबुलेंस को भी बुलाया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि घायलों में से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

बहन के यहां से भात रस्म निभा कर लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, भवानी पुरा निवासी गिरीश बंसल अपनी बहन के घर जबाहर पुरा गांव में अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ भात रस्म निभा कर लोडर पिकअप वाहन में बैठकर निकले ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर (Road Accident in Bhind) मार दी। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। अभी कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।

मौत का हाईवे बना ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे!

बता दें कि, ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे कहने को नेशनल हाईवे है, लेकिन अत्यधिक सकरा है। इस हाईवे पर ट्रैफिक भी ज्यादा है, जिसके चलते हर रोज दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। एक दिन पूर्व भी एक युवक की दर्दनाक मौत हुई थी। एक बार फिर से सुबह तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है, "यह हाईवे मौत का हाईवे बन चुका है। इस बाबत शासन और प्रशासन से कई बार अनुरोध भी किया है, उसके बावजूद भी इसका चौड़ीकरण नहीं हो रहा। चौड़ीकरण की मांग को लेकर संत समाज भी सड़कों पर उतरा मगर शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है। इसका खामियाजा बेकसूर लोगों को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ रहा है।"

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP CM Security: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, एक संदिग्ध गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Union Carbide Waste: यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एमपी सरकार को नोटिस

Tags :
Bhind Road AccidentDumper Hit Pickup and Bike in BhindGwalior Bhind Etawah National HighwayGwalior Bhind Etawah National Highway AccidentMP Road Accidentmp road accident newsRoad Accident in Bhindएमपी में सड़क हादसाभिंड में रोड एक्सीडेंटभिंड में सड़क दुर्घटनाभिंड में सड़क हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article