मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Samuhik Nakal: बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों ने बोर्ड पर लिखकर कराई नकल, शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक बोर्ड पर उत्तर लिखकर छात्रों को नकल कराते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
08:41 PM Mar 05, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Samuhik Nakal: सीधी। मध्य प्रदेश में परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने के दावों को झटका देते हुए सीएम राइज विद्यालय, सेमरिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 29 फरवरी को आयोजित 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान स्कूल में सामूहिक नकल करवाए जाने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक बोर्ड पर उत्तर लिखकर छात्रों को नकल कराते हुए साफ नजर आ रहे हैं।

वीडियो में खुलेआम नकल करवा रहे हैं शिक्षक

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा केंद्र पर सरकारी शिक्षकों के साथ-साथ निजी विद्यालय के संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। आरोप है कि कुछ निजी विद्यालयों के संचालकों ने लेन-देन कर अपने छात्रों को सामूहिक नकल कराने की व्यवस्था की थी। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कक्षाओं में शिक्षक खुलेआम बोर्ड पर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं और छात्र नकल (MP Samuhik Nakal) कर रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत दिए जांच के आदेश

इस घटना ने शिक्षा प्रणाली की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह सामूहिक नकल (MP Samuhik Nakal) कराए जाने की घटनाएं दोबारा न हो सकें। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में किस हद तक सख्ती बरतता है और किस तरह की कार्रवाई करता है। शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने का संकेत भी दिया है।

(सीधी से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP BJP State President: किस वजह से रुका है एमपी बीजेपी में नए अध्यक्ष नाम, जानिए किस के ​सिर पर होगा अध्यक्ष का ताज?

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

MP Board Exam: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं दी तो हो सकती है 3 साल तक की जेल

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP 5th Board ExamMP 8th Board ExamMP Board Exam nakalmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Private SchoolMP Samuhik NakalMP school newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article