मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Sarpanch News: पंचायत मंत्री ने नहीं सुनी सरपंचों की फरियाद तो सर्किट हाउस पर बैठ किया रामभजन

MP Sarpanch News: भिंड। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से नाराज मध्य प्रदेश राज्य में सरपंचों ने सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है। नाराज सरपंचों ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सर्किट...
06:40 PM Sep 22, 2024 IST | Pradeep Rajawat

MP Sarpanch News: भिंड। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से नाराज मध्य प्रदेश राज्य में सरपंचों ने सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है। नाराज सरपंचों ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सर्किट हाउस पर बैठकर रामभजन करना शुरु कर दिया है। सरपंचों की मांगों का पता चलने पर स्थानीय कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने सरपंचों की समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने नहीं सुनी सरपंचों की बात

दरअसल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान जब सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी तोमर एवं सैकड़ों अन्य सरपंचों (MP Sarpanch News) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बात करनी चाही तो प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनकी एक नहीं सुनी। इस पर मंत्री से नाराज सरपंच मेहगांव सर्किट हाउस पर बैठकर राम भजन करने लगे।

स्थानीय मंत्री राकेश शुक्ला ने सरपंचों को दिलाया भरोसा!

पूरी घटना का पता लगतने पर स्थानीय कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने सरपंचों से मुलाकात की। शुक्ला ने सरपंचों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी जो भी मांगे हैं, वह जल्द ही जिला प्रशासन एवं शीर्ष नेतृत्व से बात करके उन सभी समस्याओं का 3 दिन में निराकरण कराएंगे। मंत्री राकेश शुक्ला के आश्वासन के बाद सरपंचों ने कहा की यदि निश्चित समय में उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आगे वह उग्र प्रदर्शन करेंगे।

ये हैं सरपंचों की मांगे

सरपंच संघ (MP Sarpanch News) के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर ने बताया कि भिंड जिले में 6 जनपद पंचायतों में से पांच जनपद पंचायत में सीईओ नहीं हैं तो ऐसे में उनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है। साथ ही उनके द्वारा जो पुराने विकास कार्य कराए गए, उनका पेमेंट नहीं हुआ है। मनरेगा के काम भी रोक दिए गए हैं, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जो ग्रुप बनाया है, उसमें केवल सचिवों को शामिल किया गया है, सरपंचों को शामिल नहीं किया है। इसकी वजह से उन्हें जानकारी भी नहीं मिल पाती है।

तोमर ने बताया कि सरपंचों ने इस तरह की कई मांगों को लेकर अपनी नाराजगी सरकार से जताई है। सभी सरपंच अपनी फरियाद भिंड प्रभारी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को सुनाना चाह रहे थे परन्तु मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनकी सुनवाई नहीं की। इसी वजह से सरपंचों को मेहगांव सर्किट हाउस पर बैठकर राम भजन करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:

MP Electricity Bill News: सामने आया नया फर्जीवाड़ा, नए मीटर लगाने के नाम पर हो रही है अवैध वसूली!

MP Govt Transfer News: एमपी में सीएम मोहन यादव करने वाले हैं बड़ी सर्जरी, जल्द होंगे अफसरों के ट्रांसफर!

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों को लेकर कांग्रेस का बड़ा दांव, चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन, करेगी चरण पूजा

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMinister Prahlad Patelmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Panchayat MantriMP Sarpanch NewsMP Sarpanch SanghPrahlad Patelएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article