मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा ने जताई जानलेवा हमले की आशंका, कोर्ट में लगाई याचिका

मध्य प्रदेश के धनकुबेर और पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी हत्या करने की संभावना जताई है।
07:41 PM Jan 31, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Saurabh Sharma: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के धनकुबेर और पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी हत्या करने की संभावना जताई है। सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर ने इस संबंध में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमारे द्वारा भोपाल कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग के साथ एक आवेदन दायर किया गया है। इसमें लोकायुक्त एवं न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन न किए जाने के संबंध में कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले में कोर्ट 4 फरवरी को सुनवाई करेगा।

वकील ने जताई सौरभ की हत्या होने की आशंका

सौरभ शर्मा के वकील वकील राकेश पाराशर ने भोपाल कोर्ट में अपील करते हुए याचिका दायर की है जिसमें सौरभ शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक और लापरवाही सामने आने की बात कही है। शर्मा के वकील राकेश पराशर का कहना है कि न्यायालय ने सौरभ को रिमांड पर देने के साथ लोकायुक्त पुलिस को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए थे जिसमें विशेष रूप से सौरभ की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रखना था, लेकिन कोहेफिजा थाने से लोकायुक्त ऑफिस तक सौरभ को खुले में ले जाया गया।

सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए अपील की

वकील ने कहा कि इस दौरान लोकायुक्त के सभी अधिकारी सिविल ड्रेस में मौजूद रहे, ऐसे हालातों के बीच जिस तरह पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद की हत्या की गई थी, उसी तरह सौरभ (MP Saurabh Sharma) की भी हत्या की जा सकती है। इस संभावना को अब नकारा नहीं जा सकता है। यदि इन हालातों के बीच सौरभ की हत्या होती है तो सभी रेस्पांसिबल अधिकारियों के खिलाफ हत्या और हत्या का षड्यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस संबंध में कार्रवाई की मांग कोर्ट में आवेदन लगाकर की गई है।

4 फरवरी को होगी कोर्ट में सुनवाई

सौरभ शर्मा के वकील ने जानकारी देते हुए कहा कि कोर्ट ने हमारे आवेदन को स्वीकार कर लिया है और अब इस मामले की सुनवाई 4 फरवरी को होगी। उम्मीद है कि कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के बाद लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और सौरभ शर्मा की सुरक्षा (MP Saurabh Sharma Security) के लिए यथोचित व्यवस्था की जाएगी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Saurabh Sharma: जमानत याचिका खारिज होने के बाद काले धन के कुबेर सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर के लिए आवेदन

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

Ex Constable Saurabh Sharma: ED का बड़ा खुलासा- सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के यहां से निकले 23 करोड़ कैश

Tags :
Bhopal Courtbhopal news saurabh sharmaBhopal Saurabh SharmaBhopal Saurabh Sharma abscondedBhopal Saurabh Sharma NewsED Raid Saurabh Sharma HouseEnforcement DirectorateEx Constable Saurabh SharmaMP Saurabh SharmaRakesh ParasharSaurabh Sharma BhopalSaurabh Sharma ClientSaurabh Sharma Relativesआरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्माकरोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्माप्रवर्तन निदेशालयसौरभ शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article