मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Saurabh Sharma: जमानत याचिका खारिज होने के बाद काले धन के कुबेर सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर के लिए आवेदन

माना जा रहा है कि सौरभ एमपी आ चुका है और कभी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सौरभ की पत्नी राधिका ने कोर्ट में सौरभ के सरेंडर होने का आवेदन लगाया है।
03:00 PM Jan 27, 2025 IST | Sunil Sharma

MP Saurabh Sharma: भोपाल। भोपाल में परिवहन विभाग में आरक्षक सौरभ शर्मा जल्द ही सरेंडर कर सकता है। माना जा रहा है कि सौरभ एमपी आ चुका है और कभी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सौरभ की पत्नी राधिका ने कोर्ट में सौरभ के सरेंडर होने का आवेदन लगाया है। यह आवेदन लोकायुक्त कोर्ट की स्पेशल कोर्ट में न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र को किया गया है। आपको बता दें कि सौरभ शर्मा के घर पर 17 दिसंबर को लोकायुक्त का छापा पड़ा था। इस छापे में टीम को बेहिसाब संपत्ति और कैश मिला था। बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भी सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर छापा मारा था। इसके साथ ही उस समय एक वाहन में पुलिस को 50 करोड़ का सोना और करोड़ों की नकदी मिली थी।

वकील बोले, उसने कोर्ट में सरेंडर का आवेदन दिया

जमानत याचिका खारिज होने के बाद कोर्ट में सरेंडर करने का आवेदन लगाया है लेकिन अभी तक खुद पेश नहीं हुआ है। सौरभ शर्मा ने वकील के जरिए भोपाल जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत लगाई थी जो कोर्ट से खारिज हो गई थी। जिसके बाद सौरभ के सामने सरेंडर का ही रास्ता बचा है। वहीं सौरभ शर्मा की संपत्तियों को लेकर आयकर विभाग और ईडी ने भी छापे मारी कार्रवाई की थी। सौरभ के सरेंडर करने के बाद दोनों एजेंसियां उससे पूछताछ कर पाएंगी।

कोर्ट ने खारिज कर दी थी अग्रिम जमानत याचिका

आरटीओ में पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर तथा ऑफिस पर लोकायुक्त तथा ईडी के छापों में अकूत प्रोपर्टी, ज्वैलरी और करोड़ों रुपए कैश मिला था। विभिन्न जांच एजेंसियां लगातार उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी भी कर रही थी। ऐसे में उसके वकील भी कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने के प्रयासों में जुटे हुए थे परंतु उसकी अग्रिम जमानत याचिका सभी जगह से खारिज हो चुकी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सौरभ ने खुद को बचाने के लिए ही जिला कोर्ट में सरेंडर का रास्ता चुना। हालांकि उसकी वकील ने उसकी जान को खतरा बताया है।

लोकायुक्त के छापे वाले दिन ही आयकर विभाग को मिली सोने और कैश से भरी कार

17 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त के छापे के अलगे दिन आयकर विभाग को भोपाल में ही इनोवा कार मिली थी। रात को इस कार में 54 किलो सोना मिला था। कार सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन सिंह गौर के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन इसका उपयोग सौरभ शर्मा के कार्यालय के लोग किया करते थे।

अभी तक क्या कार्रवाई हुई

आयकर विभाग को 19 दिसंबर 2024 की रात को एक कार से 52 किलो सोना जिसकी कीमत 41.60 करोड़ रुपए, 11 करोड़ कैश मिला था, जो सौरभ शर्मा का बताया गया। इसके बाद 27 दिसंबर को ईडी के छापे में भी कई बड़े खुलासे हुए। उसके नाम पर 4 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस, 6 करोड़ की एफडी, 23 करोड़ की संपत्ति मिली। बाद में ईडी ने सौरभ शर्मा के साथ-साथ उसके दोस्तों और परिजनों के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।

सौरभ शर्मा के घर छापे ने बढ़ा दिया था राजनीति का पारा

जब लोकायुक्त और ईडी की टीम ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा तब किसी को पता नहीं था कि यह केस राजनीतिक हंगामा पैदा करने वाला है। उस वक्त किसी को यह भी अहसास नहीं था कि एक मामूली कॉन्स्टेबल के घर पर करोड़ों की नकदी और अरबों की जायदाद मिलेगी। लेकिन ऐसा हुआ तो देखते ही देखते सौरभ शर्मा के संपर्क कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों से निकल आए। विपक्ष ने इस मामले में एमपी के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को घसीट लिया और भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने आ गए।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

Ex Constable Saurabh Sharma: ED का बड़ा खुलासा- सौरभ शर्मा और उसके करीबियों के यहां से निकले 23 करोड़ कैश

EX RTO Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा मामले में सवालों के घेरे में MP की जांच एजेंसियां, बढ़ सकती हैं परिवहन विभाग के कई अधिकारियों की मुश्किलें

Tags :
bhopal news saurabh sharmaBhopal Saurabh SharmaBhopal Saurabh Sharma abscondedBhopal Saurabh Sharma NewsED Raid Saurabh Sharma HouseEnforcement DirectorateEx Constable Saurabh SharmaSaurabh Sharma BhopalSaurabh Sharma Relativesआरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्माकरोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्माप्रवर्तन निदेशालयसौरभ शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article