MP Senior IPS Officer Death: मध्य प्रदेश के स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन, CM मोहन समेत इन्होंने जताया दुख

मध्य प्रदेश के सीनियर IPS ऑफिसर एवं स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
mp senior ips officer death  मध्य प्रदेश के स्पेशल dg रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन  cm मोहन समेत इन्होंने जताया दुख

MP Senior IPS Officer Death भोपाल: मध्य प्रदेश के सीनियर IPS ऑफिसर और स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन प्रदेश में शोक की लहर है। उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

CM मोहन यादव ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी दुख व्यक्त किया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक, रेल श्री मनीष शंकर शर्मा जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। पुलिस सेवा में तत्पर एक निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी का असमय चले जाना निश्चित ही प्रदेश और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारजनों यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें, यही प्रार्थना करता हूँ। विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!"

मनीष शंकर शर्मा का निधन पुलिस सेवा और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक, रेल श्री मनीष शंकर शर्मा जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। श्री मनीष शंकर शर्मा जी एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने प्रशासनिक सेवा में अनुकरणीय योगदान दिया। उनका निधन पुलिस सेवा और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल दें। विनम्र श्रद्धांजलि!"

प्रदेश ने योग्य, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी खोया- कमलनाथ

वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "वरिष्ठ IPS अधिकारी एवं विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) श्री मनीष शंकर शर्मा (MP Senior IPS Officer Death) के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। श्री शर्मा लंबे समय तक छिंदवाड़ा के SP पद पर भी रहे। उनके निधन से प्रदेश ने एक योग्य, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति।"

कौन थे स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर?

बता दें कि, मनीष शंकर शर्मा भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं। साल 1997-1998 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में भी सेवाएं दीं। यहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया। इसके अलावा, मनीष शंकर सुरक्षा निदेशक (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे।

ये भी पढ़ें: मथुरा में कृष्ण मंदिर को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर बरसे CM मोहन यादव, बोले- वोट के लिए करते हैं राम-राम

ये भी पढ़ें: Gwalior Pollution AQI: करोड़ों खर्च करने के बाद भी कम नहीं हुआ ग्वालियर में प्रदूषण, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

Tags :

.