मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Shakti Didi News: नए साल से ग्वालियर में मिशन ‘शक्ति दीदी’ शुरू, पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलीवरी वर्कर बनेंगी महिलाएं

नए साल पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 'शक्ति दीदी' के नाम से प्रेरणादायी पहल शुरू हुई है।
12:36 PM Jan 02, 2025 IST | Suyash Sharma

MP Shakti Didi News: ग्वालियर। नए साल पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में "शक्ति दीदी" के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है। इस अभियान के तहत ग्वालियर शहर के पेट्रोल पंपों पर अब महिलाएं भी फ्यूल डिलीवरी वर्कर का काम करती हुई दिखाई देंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह पहल की है।

ग्वालियर शहर के 5 पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरेंगी महिलाएं

मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत आज से ग्वालियर शहर के 5 अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर महिलाएं पेट्रोल पंप भरने का काम शुरू करेंगी। इसी के साथ जिले में "शक्ति दीदी" योजना (MP Shakti Didi News) की शुरुआत होगी। कलेक्टर रुचिका चौहान ईदगाह कंपू के समीप स्थित सुविधा पेट्रोल पंप पर “शक्ति दीदी” पहल के शुभारंभ के दौरान मौजूद रहेंगी।

इस पहल को मूर्तरूप देने के सिलसिले में कलेक्टर चौहान ने नए साल के पहले दिन कलेक्ट्रेट के सभागार में पेट्रोलियम तेल कंपनियों आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीएल, पेट्रोल पंप संचालक, खाद्य व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं फ्यूल डिलेवरी वर्कर के लिए चयनित शक्ति दीदीयों की बैठक ली। पेट्रोलियम कंपनियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों ने पुनीत उद्देश्य से की गई इस पहल में पूरा सहयोग देने का भरोसा इस अवसर पर दिलाया।

वेतन के साथ-साथ बीमा और पीएफ की सुविधा भी मिलेगी

कलेक्टर ने पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि वे अपने पेट्रोल पंपों पर महिला कर्मचारियों के लिये अलग से मशीन निर्धारित करें। साथ ही उन्हें फ्यूल डिलीवरी वर्कर का काम करने के लिये प्रशिक्षण भी दिलाएं। महिला कर्मचारियों को निर्धारित वेतन के साथ-साथ बीमा व भविष्य निधि कटौती का लाभ भी दिया जाएगा। महिला कर्मचारियों को यूनीफॉर्म भी दी जाएगी। उन्होंने महिला फ्यूल वर्कर के लिए प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक का समय निर्धारित करने के लिये भी कहा।

प्रथम चरण में इन पेट्रोल पंप पर काम करेंगी “शक्ति दीदी”

मिशन शक्ति दीदी (MP Shakti Didi News) को लागू करने के प्रथम चरण में ग्वालियर शहर के 5 पेट्रोल पंप चुने गए हैं, जहां पर शुरुआत में एक-एक महिला फ्यूल डिलीवरी वर्कर की भूमिका निभाएगी। इन पेट्रोल पंपों पर सेवाएं देने के लिए शक्ति दीदीयों का चयन कर लिया गया है। जिन पेट्रोल पंप व शक्ति दीदीयों का प्रथम चरण में चयन हुआ है, उनमें संस्कृति पेट्रोल पंप न्यू कलेक्ट्रेट, सुविधा पेट्रोल पंप ईदगाह के समीप कम्पू, वैश्य और मुखर्जी पेट्रोल पंप पड़ाव आरओबी, दर्शन फ्यूल स्टेशन पिंटो पार्क एवं सांई राम पेट्रोल पंप चेतकपुरी शामिल हैं। इन पेट्रोल पंपों पर फ्यूल वर्कर के रूप में क्रमश: रानी शाक्य निवासी मुरार, मीना जाटव निवासी कोटेश्वर रोड, जयश्री हालदार निवासी हजीरा, सपना देवी निवासी चार शहर का नाका व निशा परिहार निवासी लक्कड़खाना लश्कर का चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें:

MPPSC Exam Notification: एमपीपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, आयोग ने किया राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी

नया साल, नई पहल: MP में CM मोहन का लगेगा जनता दरबार, मंत्रालय में ई ऑफिस की शुरुआत

MP Mausam News: एमपी में ठंड और कोहरे का प्रकोप, ठंड बढ़ी तो फसलों को होगा नुकसान

Tags :
collector Ruchika ChauhanMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Petrol Pump NewsMP Shakti Didi CampaignMP Shakti Didi NewsShakti Didi Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article