मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Soybean Registration: किसानों से MSP पर 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच सोयाबीन खरीदेगी सरकार, 25 सितंबर से रजिस्ट्रेशन

MP Soybean Registration भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा एमएसपी तय कर दी गई है। प्रदेश की मोहन सरकार ने एमएसपी तय करने के साथ-साथ सोयाबीन खरीदी (MP  Soybean Registration Online) के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। उसके...
02:39 PM Sep 24, 2024 IST | Akash Tiwari

MP Soybean Registration भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा एमएसपी तय कर दी गई है। प्रदेश की मोहन सरकार ने एमएसपी तय करने के साथ-साथ सोयाबीन खरीदी (MP  Soybean Registration Online) के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। उसके बाद अब बुधवार, 25 सितंबर से सोयाबीन खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रहा है।

25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन

सरकार ने सोयाबीन की एमएसपी 4892 रुपए तय की है। वहीं, 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सरकार किसानों से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद करेगी लेकिन इसके लिए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। कल यानी की 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और उसके बाद ही एमएसपी पर उनकी सोयाबीन सरकार द्वारा खरीदी जाएगी।

6000 रुपए प्रति क्विंटल MSP की उठी थी मांग

दरअसल, मध्य प्रदेश में सोयाबीन के एसपी की मांग ₹6000 प्रति क्विंटल करने को लेकर कांग्रेस लंबे समय से प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा का आयोजन भी किया था जिसमें सोयाबीन, गेहूं और अन्य फसलों की एमएसपी को लेकर सरकार से मांग की गई थी लेकिन सरकार ने सोयाबीन की एमएसपी 6000 नहीं बल्कि 4892 रुपए प्रति क्विंटल तय की है। किसान सोयाबीन बिक्री को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

सोयाबीन पर सियासत

एक ओर प्रदेश में सोयाबीन खरीदी को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में शुरू हो गई हैं। सरकार की ओर से सोयाबीन खरीदी (MP Soybean Registration Form) के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। वहीं, दूसरी ओर सोयाबीन के दाम को लेकर सूबे में सियासत जारी है। कांग्रेस किसानों के साथ-साथ लगातार प्रदर्शन कर रही है।

ये भी पढ़ें: किचोल कांड पर जीतू पटवारी ने CM को सुनाई खरी-खरी, बोले- सोए हुए गृह मंत्री मोहन यादव को जागना होगा

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट की अगली बैठक, जोर-शोर से चल रही तैयारियां

Tags :
Bhopal Latest NewsBhopal NewsFarmers in MPmadhya pradesh news in hindiMP Agriculture Department Websitemp firstMP newsMP Soybean MSPMP Soybean RegistrationMp soybean registration formMP Soybean Registration NewsMp soybean registration onlineMp soybean registration statusRegistration GuidelinesSoybean Farmers in MP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article